नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर ऐंठे 27 हजार रुपए, आरोपी गिरफ्तार
ग्वालियर। एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है आरोपी रिटायर्ड फौजी का बेटा है उसने अपने घर में नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया यह मामला थाना थाटीपुर क्षेत्र का है आरोपी ने ना केवल नावालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया बल्कि वीडियो वायरल की धमकी देकर उससे 27 हजार रुपये की रकम भी ऐंठ ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।
दरअसल थाटीपुर स्थित नितिन नगर की गली नंबर 3 में रहने वाला अमित दंडोतिया रिटायर्ड फौजी का बेटा है उसने अपने घर पर काम करने वाली महिला की नावालिग बेटी से पहले दोस्ती का नाटक किया और जब 12 मई को उसके माता-पिता घर पर नहीं थे इस दौरान उसने नाबालिक को अपने घर बुलाया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
आरोपी ने पीड़िता का वीडियो भी बना लिया था जिसे दिखाकर बार-बार पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहा था और उसके साथ लगभग 15 बार दुष्कर्म किया, आरोपी ने ना केवल उसके साथ दुष्कर्म किया बल्कि धमका कर उसकी शादी के लिये माँ व्दारा जोड़े गए 40 हजार रुपये भी ले लिये। जिससे लड़की बेहद मानसिक रूप से परेशान हो गई।
पीड़िता इस घटना से बुरी तरह परेशान थी पैसे और अपने ऊपर होने वाले योन अत्याचार की बात उसने आखिर अपनी माँ को बताई, मां को जानकारी लगी तब जाकर पीड़िता और उसकी मां थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार दुष्कर्म की धारा और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है, आरोपी की गिरफ्तारी भी हो चुकी।