दतिया/ मध्यप्रदेश के दतिया स्थित टोल प्लाजा पर बेखौफ बदमाशों ने जोरदार कहर बरपाया है, दनादन फायरिंग के साथ टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ कर कर्मचारियों की पिटाई लगाई इस भगदड़ में कुएं में गिरकर दो कर्मचारियो की मौत हो गई पुलिस टोलप्लाजा पर लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है।
दतिया के झांसी नेशनल हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा पर मंगलवार की रात करीब 6 मोटर साइकिलों और अन्य वाहनों पर बैठकर आए बदमाशों ने आते ही टोल प्लाजा पर कर्मचारियों की मारपीट और तोड़फोड़ के साथ देशी कट्टो से फायरिंग शुरू कर दी जिससे कर्मचारियों में दहशत फेल गई। कर्मचारी अपनी जान बचाने इधर उधर भागे इसमें से दो कर्मचारी मैनरोड से लगे खेत की और भागे तभी वह अंधेरा होने से देख नही सके और खेत में बने बिना मेढ़ के कुएं में जा गिरे।
जब यह बदमाश इस वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए तो उन कर्मचारियों की खोजबीन शुरू हुई बाद में उनके शव कुएं में मिले मरने वालों में हरियाणा निवासी श्रीनिवास परिहार और शिवाजी कांडेले शामिल है।
पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है साथ ही दोनों शवों को कुएं से निकलकर पीएम के लिए भेज दिया है पुलिस को टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज मिले है जिसमें बदमाश अपना मुंह कपड़े से छिपाकर वारदात को अंजाम देते साफ दिखाई दे रहे है पुलिस अब इन फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करेगी ऐसा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है।
खास बात है यह घटना दतिया जिले के चिरूला पुलिस थाने के चंद दूरी पर हुई बदमाश फायरिंग करते रहे और पुलिस उससे बेखबर रही। साफ है बदमाशों पर पुलिस का कोई खोफ नही था। लेकिन इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित जरूर है।