ग्वालियर- ग्वालियर जिला न्यायालय ने मुंहबोली भांजी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने आरोपी को 10 हजार के अर्थदंड से भी दंडित किया है। वहीं पीड़िता को जान से मारने की धमकी देने पर 5 साल की सजा सुनाई और 1 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया। मामला 4 जुलाई 2015 का है। जब पीड़िता घर में होमवर्क कर रही थी। उसके पिता बाहर गए हुए थे।
दोपहर तीन बजे राकेश उसके घर आया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। बच्ची द्वारा विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद आरोपी राकेश जनकगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। आज इस मामले में कोर्ट में सुनवाई हुई ओर आरोपी मामा को इस मामले में दोषी पाते हुए कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई है…।