छत्तीसगढ़ के मंत्री की सेक्स सीडी सामने आने से बवाल बीजेपी ने बताया कांग्रेस की साजिश, पत्रकार गिरफ़्तार
रायपुर– छत्तीसगढ़ के मंत्री राजेश मूणत के खिलाफ़ आई अश्लील सीडी से भाजपा में हडकंप मच गया है आज सुबह तड़के सीडी जारी करने वाले पत्रकार विनोद वर्मा को गाजियाबाद से पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया तो पुलिस की छापेमारी में करीब 500 सीडी उनके घर से बरामद की गई है । आनन फ़ानन एक प्रेस कान्फ़्रेन्स में भाजपा ने मंत्री पर लगे आरोपों को नकारते हुएं इसे कांग्रेस की साजिश करार दिया है और सीडी की फ़ाँरेन्सिक जाँच की मांग की है वही कांग्रेस ने मंत्री राजेश मूणत का इस्तीफा मांगा हैं । जबकि रायपुर में भाजपा और कांग्रेस आमने सामने आ गये है ।
छत्तीसगढ़ में राजनीतिक सरगर्मियों ने काफ़ी तेजी पकड़ ली है बीते दिन छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण विभाग मंत्री राजेश मूणत को लेकर एक अश्लील सेक्स सी डी आई थी, बताया जाता है यह सीडी छत्तीसगढ़ के एक पत्रकार विनोद बर्मा ने जारी की थी इसको लेकर मंत्री के पक्ष में प्रकाश बजाज ने पंडरी पुलिस थाने में उक्त पत्रकार के खिलाफ़ एफ़ आई आर दर्ज कराई थी आज सुबह रात 3 बजे सीडी जारी करने के आरोपी पत्रकार को गाजियाबाद में वहां की पुलिस ने उनके घर से गिरफ़्तार कर लिया और रायपुर पुलिस का दावा है उसने करीब 500 सीडी भी बरामद की है ।
मंत्री के सेक्स सीडी कांड में फ़ँसने के बाद आज बीजेपी ने रायपुर में एक प्रेस कान्फ़्रेन्स आयोजित कर मूणत पर लगे आरोपों को गलत बताते हुएं जारी सीडी को फ़र्जी बताया है भाजपा ने इस सीडी कांड को कांग्रेस का षड्यंत्र बताते हुएं इस सीडी की फ़ाँरेन्सिक जाँच की मांग की है छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष धर्मलाल कोशिक ने कहा कि विनोद वर्मा कोई पत्रकार नही बल्कि कांग्रेस के एजेंट है और राजनीतिक फ़ायदे के लिये कांग्रेस और भूपेश बघेल यह साजिश कर मंत्री मूणत को बदनाम कर रहे हैं । भाजपा ने 500 सीडी बनाने की जरूरत पर भी सबाल उठाये है इस दौरान मंत्री राजेश मूणत भी मौजूद थे ,मूणत के मुताबिक विनोद वर्मा ने इस सीडी के बदले उनसे पैसो की मांगकर ब्लेकमेल किया जा रहा था और धमकी भी दी थी।मूणत ने कहा उनका करीब 30 – 35 सालो का बेदाग राजनीतिक जीवन रहा है।आज कांग्रेस का जब कोई जनाधार नही रहा अब वह चरित्र हनन की निम्नस्तरीय राजनीति पर उतर आई है उन्होंने इसकी जाँच की मांग करते हुए आरोपियो पर कार्यवाही की बात भी कही है ।
इधर छत्तीसगढ़ के कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा है कि अपने मंत्री की करतूत से भाजपा घबरा गई है और उसकी हकीकत जनता के सामने आ गई है बघेल ने कहा कि विनोद बर्मा प्रान्त के प्रमुख पत्रकार है और कई अखबारो के प्रतिनिधि रहे है उन्होंने मंत्री पर कार्यवाही की बजाय उनका बचाव करने पर ऐतराज जताते हुएं आरोप लगाया कि मंत्री के सेक्स कांड को उजागर करने वाले पत्रकार की गिरफ़्तारी से बीजेपी प्रजातन्त्र का गला घोटने का काम कर रही है ।जबकि बीजेपी को उनका तत्काल इस्तीफ़ा लेना चाहिये था।
मंत्री के खिलाफ सेक्स सीडी कांड को लेकर कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप तो लगा ही रहे है । वही मंत्री के रायपुर स्थित आवास के बाहर लगी नेम प्लेट पर एक व्यक्ति ने कालिख पोत दी और प्रदर्शन किया जिसे पुलिस ने बाद में गिरफ़्तार कर लिया वही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस मामले को लेकर पुलिस वाहनों में तोड़फ़ोड़ की कोशिश की ।
इधर सीडी उजागर करने वाले विनोद वर्मा के वकील राजेश त्यागी का कहना है रात 12 बजे एफ़ आई आर होती है और 3 बजे विनोद वर्मा को गिरफ़्तार कर लिया गया जैसे वे बहुत बड़े अपराधी हो टेरेरिस्ट हो कोई नोटिस नही दिया गया जबकि मूल रूप से विनोद वर्मा एक वरिष्ठ पत्रकार है जिनका पैकेज 32 लाख है उसपर 9 लाख मांगने के आरोप लगाये जा रहे है ।
छत्तीसगढ़ में 2018 में चुनाव होना है इस बहाने कांग्रेस को बैठे बिठाये एक बड़ा मुद्दा मिल गया है और वह इसे भुनाने में वह कतई पीछे नही रहेगी और जोरशोर से इसे जनता के बीच लेजाकर राजनीतिक फ़ायदा उठाने का प्रयास करेगी तो बीजेपी फ़िलहाल तो बचाव की मुद्रा में है पर खास बात है इस बहाने उसके एकजुटता जरूर सामने आ रही है जो पार्टी के लिये अच्छा संकेत कहा जा सकता है ।