close
देशभोपालमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा, सीएम ने रखें गृह जेल जनसंपर्क, विजयवर्गीय को नगरीय प्रशासन, पटेल को पंचायत ग्रामीण विकास की जिम्मेदारी

BJP Leaders Congratulate to new CM Mohan Yadav
BJP Leaders Congratulate to new CM Mohan Yadav

भोपाल / मध्यप्रदेश में आज बीजेपी सरकार के मंत्रियों को विभागों का बटवारा कर दिया गया है मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सामान्य प्रशासन गृह जेल और खनिज विभाग अपने पास रखें हैं। जबकि कैलाश विजयवर्गीय को नगरीय प्रशासन और प्रहलाद पटेल को पंचायत एवं ग्राणीण विकास विभाग दिया गया हैं।

मध्यप्रदेश में चुनाव के बाद बीजेपी ने रिकार्ड जीत दर्ज की थी और मुख्यमंत्री मोहन यादव की केबिनेट में 28 मंत्रियों ने शपथ ली थीं जिसमें 18 केबिनेट स्तर के 10 राज्यमंत्री स्वतंत्र विभाग और 4 राज्यमंत्रियों को शपथ दिलाई गई थी। पांच दिन बाद शनिवार को सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया हैं।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सामान्य प्रशासन विभाग गृह जेल जनसंपर्क विभाग सहित उद्योग नीति एवं निवेश के साथ लोक प्रबंधन, प्रवासी भारतीय एवं जो विभाग रह गए है उन्हे अपने पास रखा है। जबकि डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा को वित्त विभाग और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला को लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग का मंत्री बनाया है जबकि कैलाश विजयवर्गीय को नगरीय प्रशासन और प्रहलाद पटेल को पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री का दायित्व सौंपा गया है।

इसके अलावा कुंवर विजय शाह जनजातीय कार्य मंत्री, राकेश सिंह लोक निर्माण मंत्री, कारण सिंह वर्मा राजस्व मंत्री, उदय प्रताप सिंह परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री, संपतिया उईके को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री, एंदल सिंह कंसाना किसान कल्याण एवं कृषि विभाग मंत्री, गोविंद सिंह राजपूत खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री, निर्मला भूरिया महिला एवं बाल विकास मंत्री , विश्वास सारंग खेल, युवा कल्याण एवं सहकारिता मंत्री,प्रद्युम्न सिंह तोमर ऊर्जा मंत्री, नारायण सिंह कुशवाह सामाजिक न्याय, दिव्यांग जनकल्याण, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री, नागर सिंह चौहान वन, पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री, राजेश शुक्ला नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री, चेतन कश्यप लघु,सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम मंत्री एवं इंदर सिंह परमार को उच्च शिक्षा, आयुष एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री बनाया गया हैं।

विभागों के बंटवारे के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि 28 मंत्रियों को अलग अलग जिम्मेदारी दे दी गई है और सभी के काम का विभाजन कर दिया गया है जो अगले 5 साल तक कार्य करेंगे और प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करेंगे।

 

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!