close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

मंत्री प्रधुम्न का अलग अंदाज, स्कूटी पर हाल चाल जानने निकले क्षेत्र में समस्या हल के लिये अधिकारियों को कसा

Pradyuman Singh Tomar
Pradyuman Singh Tomar
  • मंत्री प्रधुम्न का अलग अंदाज, स्कूटी पर हाल चाल जानने निकले क्षेत्र में समस्या हल के लिये अधिकारियों को कसा

ग्वालियर – प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर जो करें कम है आज सुबह ही मंत्रीजी अपनी विधानसभा क्षेत्र में लोगों के हालचाल जानने और जनसम्पर्क करने के लिए निकल लिये और लोगों की समस्याओं को बड़े ही सहज रूप से सुना उसके बाद 10 बजे श्री तोमर अपने आवास पर आयोजित होने वाली जनसुनवाई में जा पहुंचे और ग्वालियर की जनता की समस्याओं को सुना और उसका समाधान करने के लिए मोंके पर मौजूद अधिकारियों को तुरत फुरत जरूरी निर्देश दिए और साफ यह भी कहा कि जनता की समस्या का हल आप लोगों को जल्द से जल्द करना है।

इस दौरान बिजली विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों को मंत्री प्रधुम्न सिंह ने साफ निर्देश दिए कि इस जनसुनवाई में आने बाले आमजन की समस्या का समाधान अतिशीघ्र होना चाहिए। जनसुनवाई के दौरान ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर का अपनी चिर – परिचित शैली बाला अंदाज देखने को मिला। सर्दी के मौसम में जनसुनवाई में आये हुए बुजुर्ग और महिलाओं को ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने अपने हाथों से चाय दी और सभी को सम्मान सहित कुर्सियों पर बैठाया और सभी के पास जाकर वन – टू चर्चा कर समस्या सुनी और मोंके पर उसके निदान करने के आदेश अधिकारियों को दिए।

आज जनसुनवाई के दौरान आम जन की समस्या जैसे सड़क, पानी, बिजली का समाधान त्वरित ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने समाधान किया। इस मौके पर उन्होंने ग्वालियर केे अपोलो अस्पताल में हुए प्लाज्मा डोनेट के बाद जिस व्यक्ति की मौत हुई थी उसको उन्होंने गंभीर बताया और इसकी जांच हर स्तर पर करने का आश्वासन भी दिया।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!