- म. प्र. के मंत्री नरोत्तम मिश्रा अयोग्य घोषित|
- तीन साल तक नही लड़ सकेंगे कोई भी चुनाव|
- पेड न्यूज मामले की शिकायत पर निर्वाचन आयोग का बड़ा फ़ैसला|
नई दिल्ली… निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश के केबीनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा को अयोग्य ठहराने हुए आगामी तीन साल तक उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है,
केन्द्रीय निर्वाचन आयोग ने यह कार्यवाही 2008 मै हुए विधानसभा चुनाव मै पैड न्यूज मामले मै कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र भारती की शिकायत की सुनवाई मै की है|
निर्वाचन आयोग ने श्री मिश्रा के पक्ष मै पेश तथ्यो से असंतुष्टता जाहिर करते हुए उन्हें अयोग्य ही नही माना बल्कि अगले तीन सालो तक उनके चुनाव लड़ने पर भी रोक लगा दी है,जैसा कि नरोत्तम मिश्रा वर्तमान मै म.प्र. की भाजपा सरकार मै जलसन्साधन एवं जनसम्पर्क मंत्री है|
इधर श्रीमिश्रा निर्वाचन आयोग के इस फ़ैसले को लेकर हाईकोर्ट मै जाने का मन बना रहे है,