दतिया– स्वाधीनता दिवस पर आज जनसंपर्क, जल-संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। जनसम्पर्क मंत्री मिश्रा ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन भी किया। गरिमामय समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, कारगिल युद्ध मे शहीद हुए जवानों की विधवाओं को सम्मानित भी किया गया।
स्कूली विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इसके पहले कल शाम दतिया में देशभक्ति ,राष्ट्रप्रेम की अभिव्यक्ति के लिए मशाल यात्रा भी निकाली गई जिसमें नरोत्तम मिश्रा सहित जन प्रतिनिधि शामिल हुए।