close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

मंत्री फिर उतरे मैदान में,की टॉयलेट की सफाईं

  • मंत्री फिर उतरे मैदान में

  • की टॉयलेट की सफाईं

  • निगम और प्रशासन को दिखाया आईना

ग्वालियर– प्रदेश में सफाईं मंत्री के नाम से एक खास पहचान बनाने वाले मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर आज एक बार फिर खुद सफाईं करने मैदान पर उतरे और टॉयलेट की सफाईं करते दिखे लेकिन इस बार बार कुछ अलग ही बात थी।

मंत्री तोमर शुक्रवार को जिस टॉयलेट की सफाई कर रहे थे वह मोतीमहल है जहां प्रदेश और जिला स्तर के एक सैकड़ा से अधिक सरकारी कार्यालय है जहां प्रदेश का परिवहन और राजस्व विभाग का दफ्तर है तो संभागीय आयुक्त का कार्यालय भी है इस तरह यहां प्रदेश सरकार के लगभग एक सैकडा दफ्तर हैं जहाँ आईएएस आईपीएस अधिकारी बैठते हैं।

आज मंत्री तोमर किसी कार्यवश संभागीय आयुक्त से मिलने मोतीमहल पहुंचे थे जब उनसे मिलकर वह बाहर आये तो कर्मचासरियो एवं अन्य लोगों के साथ चर्चा छिड़ गई बातों बातों में किसी ने कहा मोतीमहल में सफाईं व्यवस्था पर कोई ध्यान नही दिया जाता।

यहां तक कि टॉयलेट भी गंदे पड़े रहते है फिर क्या था मंत्री जी कहा मानने वाले थे उन्होंने अफसरों को फोन लगाये और आव देखा ना ताव अपना पायजामा ऊपर कर ब्रुश लेकर गंदे बदबू मार रहे टॉयलेट को साफ करने भिड़ गये।

कभी पांच फीट गहरे नाले से खुद गंदगी निकालना हो, सार्वजनिक शौचालय साफ करना हो या सड़क पर झाड़ू लगाना हो, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री बिलकुल नहीं झिझकते। वे कर्मचारियों को फटकारने की जगह खुद सफाई में जुट जाते हैं। शुक्रवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ।

थोड़ी देर में नगर निगम की फॉयर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई मंत्री तोमर ने बाकायदा टॉयलेट में पानी डालकर गंदगी हटाई उंसके बाद फिर क्या था निगम का अमला बागी परिसर में साफ सफाई करने में जुट गया। लेकिन प्रदेश के एक मंत्री के इस तरह सफाईं करने से लगा कि ग्वालियर का नगर निगम ” हम नही सुधरेंगे”की तर्ज पर काम कर रहा हैं।

यही बजह है कि 6 महीने पहले जो मंत्री गंदे नालों में उतर कर सफाईं करते नजर आते थे आज भी वे टॉयलेट साफ करते देखे जा रहे है जो निगमायुक्त संदीप माकिन और उनकी टीम के लिये शर्मनाक बात हैं।

Leave a Response

error: Content is protected !!