- खनन माफ़िया ने की फ़ायरिंग डिप्टी रेंजर और फ़ोरेस्ट गार्ड को गोली लगी,
- ट्रेक्टर ट्राली छोड़ भागे आरोपी
ग्वालियर / ग्वालियर के तिघरा इलाके में अवैध उत्खनन कर पत्थर ले जा रहे खनन माफ़िया ने वन कर्मचारियों के रोकने पर फ़ायरिन्ग की और वाहन भगा ले गये इस हमले में एक डिप्टी रेंजर और फ़ोरेस्ट गार्ड गोली लगने से घायल हो गये हैं बाद में वन अमले के घेरने पर आरोपी ट्रेक्टर ट्राली छोड़कर फ़रार हो गये पुलिस मामला कायम कर ट्रेक्टर से आरोपियो की पहचान कर रही हैं।
वन कर्मचारियों और खनन माफ़िया के बीच यह मुठभेड तिघरा इलाके की लखनपुरा वन चौकी के अन्तर्गत छिकरी के जंगल में हुई थी वन विभाग को इस वन क्षेत्र में अवैध उत्खनन कर पत्थर लेजाने की खबर मिली थी विभाग ने पुलिस बल मांगा परंतु कमी बताकर पुलिस ने बल नही दिया गया और अधिकारियों के कहने पर वन विभाग की टीम ने जिसमे करीब दो दर्जन लोग शामिल थे छीकरी के जंगल में दविश दी और ट्रेक्टर ट्रालियों में चोरी का पत्थर ले जा रहे आरोपियो को घेर लिया लेकिन आरोपी ट्रेक्टर लेकर आगे पहाडी से नीचे उतर गये और पत्थर जमीन पर उलट दिये और खाली ट्रेक्टर लेकर भागने लगे आगे रास्ता नही मिलने पर बदमाश ट्रेक्टर छोड़ कर भाग गये।लेकिन ट्रेक्टर ट्राली जब्त कर वन टीम जब लौट रही थी तो जंगल में एक जगह ट्रेक्टर दलदल में फ़ंस गया।
तभी खनन माफ़िया के गुर्गो ने वन टीम पर गोलीबारी कर दी जिससे वन अमले में भगदड़ मच गई इस फ़ायरिन्ग में डिप्टी रेंजर हरिबल्ल्भ चतुर्वेदी के कमर में और सुरक्षा गार्ड हरिश्चन्द्र चौहान के पेर में गोली लगी बाद में पुलिस मौके पर पहुँची।
लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे,तिघरा थाना पुलिस ने मामला कायम कर लिया हैं और ट्रेक्टरों के आधार पर पुलिस ने आरोपियों तक पहुंचने का दावा किया हैं।इधर घायल डिप्टी रेंजर और वनकर्मी को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती करा दिया गया हैं।




