close
उत्तर प्रदेश

पशु वोट नही देते इसलिये उनका पूर्व सरकारों ने ख्याल नही रखा, दुग्धक्रान्ति से आर्थिक उन्नति आयेगी: मोदी

PM Modi in Lal Kila
  • पशु वोट नही देते इसलिये उनका पूर्व सरकारों ने ख्याल नही रखा,
  • दुग्धक्रान्ति से आर्थिक उन्नति आयेगी: मोदी 

बनारस – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज की राजनीति वोट बैंक के लिये काम करना पसन्द करती है पशु वोट नही देते इसलिये इनका किसी ने ख्याल नही किया परंतु हमारा चरित्र और प्राथमिकताएं अलग है यही बजह है कि हम पशु और पालको के लिये नई योजनाये ला रहे है जो आर्थिक क्रान्ति को जन्म देगी।

मोदी ने आज बनारस में पशुधन आरोग्य मेले का शुभारंभ करते हुएं कहा पशुपालन के जरिये दुग्ध उत्पादन बढ़ाना जरूरी है जिसमें नई तकनीक और पशु चिकित्सको का सभी पशु पालको को लाभ मिलना तय है जिससे आय में बृद्धी होगी और किसान और पशुपालक आर्थिक रूप से सम्पन्न हौंगे,जबकि आज यह लाभ का धंधा नही समझा जाता पर आगे खेती में आधुनिक तकनीकी और पशुपालन आर्थिक क्रान्ति लायेगा, जिसमें गुजरात सरकार अपनी मदर डेयरी योजना से मदद देगी।

पी एम ने कहा 2022 तक हर परिवार को घर देना है जिससे सभी को सुविधा और रोजगार मिलेगा, उन्होंने स्वछता का सन्देश देते हुएं कहा गंदगी किसी को पसंद नही हम उससे नफ़रत करते है पर स्वछता हमारी जिम्मेदारी है जो हमें निरोग भी बनाती है,मोदी ने कहा कि ईमानदार को भ्रश्ट लूट रहे है और ईमानदार मुश्किल मेंहै पर कोई भी मुश्किल काम हो हम करेंगे।

यू. पी. के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कहा कि पशु पालन को उन्नत करने लोगो को जागरूक करने के लिये प्रदेश के हर हिस्से और गाँवो में पशु मेले आयोजित किये जायेंगे, इससे पूर्व मोदी शहंशाह गाँव भी गये और स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करते हुएं शोचालय को इज्जत घर बताया और ग्रामीणो से मुलाकात की और उनके हालचाल जाने।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!