- दूध के दाम घटने से किसानों का गुस्सा फूटा,
- 150 लीटर दूध सड़कों पर बहाया
ग्वालियर – दूध के दाम घटने से दूध उत्पादक विरोध पर उतर आए हैं। सबलगढ़ में दुधियाओं ने हड़ताल करते हुए नगर में कहीं भी दूध नहीं बंटने दिया। एमएस रोड पर दूध से भरे 5 केनों का करीब 150 लीटर दूध सड़क पर बहाकर दूध उत्पादकों ने विरोध प्रदर्शन किया। सबलगढ़ में दूध डेयरी संचालकों द्वारा दूध के दाम कम होने से आहत दूध उत्पादक विरोध पर उतर आए हैं। दूधियों का कहना है कि श्पिछले 3 दिनों से उनके दूध के कम दाम लगाए जा रहे हैं। इसको लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया, लेकिन प्रशासन ने समस्या का समाधान नहीं निकाला। जिससे परेशान होकर सड़क पर दूध बहाना पड़ा ताकि लोगों को भी दूधियों की परेशानी का पता चल सके। दरअसल, दूध खरीदने वाली कंपनियों ने मनमानी करते हुए वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी के नाम पर दाम काफी कम कर दिए हैं। दुग्ध उत्पादों जैसे-घी, मक्खन और चीज पर 12 फीसद जीएसटी लगने से जुलाई के पहले 45 रुपए प्रति लीटर तक बिकने वाले दूध के अब महज 25 से 27 रुपए मिल रहे हैं। नाराज दूध उत्पादकों ने मंगलवार से हड़ताल शुरू कर दी और चिलर सेंटरों को दूध आपूर्ति नहीं की। दूध उत्पादकों की यह हड़ताल पांच दिनों तक चलेगी। पशु चिकित्सा सेवा विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मुरैना जिले में करीब दो लाख पशुपालक हैं जो प्रतिदिन करीब 15 लाख लीटर दूध का उत्पादन करते हैं।