ग्वालियर – अगर आप मंदिर जा रहे है और भगवान की अराधना मे खो जाए तो जरा इस वीडियो को गौर से देख ले क्योकि मंदिर के पास ही कुछ बदमाश इस हालत मे सक्रीय रहते है कि देखनेभर से पता ही नही चलेगा कि इस तरह का व्यक्ति भी अपराध को अंजाम दे सकता है। जी हां हम बात कर रहे है ग्वालियर के ओल्ड हाइकोर्ट स्थित गर्राज मंदिर की जहां पर सोमवार दोपहर के समय एक व्यापारी लोकेश अग्रवाल जो नीली चेक की शर्ट पहने है वो गिर्राज जी के मंदिर पर प्रतिदिन की भांति आज भी दर्शनार्थ गए थे तभी उनके बगल में सर पर साफी डाला एक युवक जिसका चेहरा दिखाई दे रहा है।
वह कोहनी उनकी शर्ट की जेब से सटा कर मोबाइल निकाल कर ले जाने में सफल हो गया है खास बात यह है कि व्यापारी को इस बात का कतई आभास तक नही हुआ बाद मे जब वो अपने प्रतिष्ठान पर पहुंचे तो मोबाइल न देखकर हडवडा गए और मंदिर के सीसीटीवी फुटेज चेक कराए तो सामने आ गया कि उनका मंहगा मोबाइल कहा चला गया।इंदरगंज थाना पुलिस ने इस मामले मे शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।