विचारधारा और मूल्यो की लड़ाई जारी रहेगी…अपने समर्थको का आभार जताते हुए कहा यूपीए प्रत्याशी मीराकुमार ने…
नई दिल्ली… राष्ट्रपति पद की पराजित प्रत्याशी मीराकुमार ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द को बधाई दी है,मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कठिन समय मै श्री कोविन्दजी पर देश के संविधान की सुरक्षा का दायित्व आया है वे खरे उतरै मेरी शुभकामना है,
वही मीराकुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और यू पी ए घटक दल,विपक्ष के नेताओ का आभार जताते हुए कहा कि,सामाजिक न्याय,पारदर्शिता,धर्मनिरपेक्षता,जातिपात की समाप्ति,और प्रेस की आजादी के लिये हमारा संघर्ष चलता रहेगा उन्होने कहा कि देश मै विचारधारा और मूल्यो की लड़ाई जारी रहेगी,