नई दिल्ली/ MEA ने बताया है कि पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में 36 जगह घुसपैठ की कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया और पाकिस्तान के 300 से 400 ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया। पाकिस्तान ने जानबूझकर अपना सिविल एयर स्पेस बंद नहीं किया और उसे ढाल के रूप में उपयोग करने की कोशिश की लेकिन भारत की जवाबी कार्यवाही में पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा हैं।
MEA की प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिसरी, आर्मी की कर्नल सोफिया कुरैशी और एयर लाइंस की विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद थी। प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान का प्रयास भारत के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाना था उसने हमारे एयर स्टेशन को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश भी की साथ ही पाकिस्तान ने सीजफायर का खुला उल्लंघन करते हुए उकसाने वाली कार्यवाही की। उन्होंने कहा उसने भारत के कई शहरों, सिविलियन इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ कुछ मिलिट्री ठिकानों को टारगेट किया लेकिन भारतीय सैन्य इकाई ने उसके हमलों का डटकार जबाव दिया और नाकाम कर दिया ।
विदेश सचिव ने कहा पाकिस्तान दावा कर रहा है उसने किसी भारतीय धार्मिक स्थल पर हमला नहीं किया जबकि पुंछ में उसने गुरुद्वारे पर हमला किया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। पाकिस्तान इस आक्रमण पर अपनी जिम्मेदारी लेने की बजाय उल्टा कह रहा है कि भारत की आर्मी ऐसा कर रही है पाकिस्तान अपनी हरकत और आक्रमण को मानने को तैयार नहीं हैं और कह रहा है भारतीय फोर्सेज और एयरफोर्स अपने ही शहरों पर हमला कर रहा है यह उसकी बचकानी हरकत दुनिया को भ्रमित करने के लिए है।पाकिस्तान ने भारत पर हमले में खुलकर ड्रोन और मिसाइलों का प्रयोग किया लेकिन भारत की जवाबी कार्यवाही में हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने उसे नाकाम कर दिया। उन्होंने कहा भारत की जवाबी कार्यवाही में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है।
आर्मी की कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने सीमा पर 36 जगह घुसपैठ करने की कोशिश की और जम्मू कश्मीर सहित उत्तर भारत के शहरों में करीब 300 से 400 ड्रोन दागे लेकिन हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने उसे नाकाम कर दिया उन्होंने बताया पाकिस्तान ने तुर्कीए ड्रोन का इस्तेमाल किया लेकिन हमारे एयर डिफेंस सिस्टम S 400 और आकाश ने हवा में ही उन्हें नष्ट कर दिया। कर्नल कुरैशी ने बताया पाकिस्तान ने अपने सिविल एयर स्पेस और हवाई अड्डों को बंद नही किया क्यों वह इसे अपनी ढाल के रूप में इस्तेमाल करना चाहता था।





