ग्वालियर को जल्द मिलेगा महापौर : मंत्री जयवर्धन
ग्वालियर। प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा है कि ग्वालियर को महापौर जल्द मिलेगा वही अवैध कॉलोनी मामले में उन्होंने कहा कि नियम कानून संशोधन करके फिर से हाईकोर्ट जायेंगे,और स्मार्ट सिटी और अमृत योजना की समीक्षा होगी।
प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने आज भिंड जाने के दौरान ग्वालियर में मीडिया के सबाल पर कहा कि ग्वालियर को जल्द महापौर मिलेगा वे जल्द मुख्यमंत्री से इस बारे में चर्चा करेंगे, जैसा कि सांसद बनने के बाद विवेक नारायण शेजवलकर ने महापौर पद से इस्तीफा दे दिया था।
वही उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनी मामले में कुछ कमियां थी संबंधित नियम कानून को संशोधित करके फिर कोर्ट में प्रस्तुत करेंगे,हमारा सोच गरीब मध्यमवर्ग को लाभ दिलाना है।
प्रदेश के केबीनेट मंत्री ने कहा हैं कि स्मार्ट सिटी और अमृत योजना के कार्यो की जल्द समीक्षा की जायेगी लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी और गड़बड़ी की निष्पक्ष जांच कराई जायेगी।ग्वालियर में गंदे पानी की शिकायत पर उनका कहना था सरकार नगर निगम को जल्द नये फिल्टर प्लांट और अन्य सुविधाएं मुहैया कराने जा रहा है जिससे इस समस्या का निराकरण हो जायेगा।