-
गुना के बसपा प्रत्याशी के कांग्रेस में शामिल होने पर मायावती कांग्रेस पर भड़की
-
दी मध्यप्रदेश सरकार से समर्थन बापसी की धमकी
मैनपुरी/ बसपा सुप्रीमो मायावती कांग्रेस पर आज खुलकर बरसी औऱ कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों एक ही तरह की राजनीति करती हैं मायावती गुना में बसपा प्रत्याशी के कांग्रेस में शामिल कराने पर भड़की हुई हैं उन्होंने यहां तक कह डाला, कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस को समर्थन पर पार्टी फिर विचार करेंगी।
गत रोज गुना लोकसभा के बसपा प्रत्याशी लोकेंद्र सिंह राजपूत यहां के कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष कांग्रेस में शामिल हो गये थे, चुनावी दौर में यह बात बसपा की अध्यक्ष मायावती सहन नही कर पा रही हैं उन्होंने आज कांग्रेस को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि कांग्रेस की मध्यप्रदेश सरकार को हमारा जो समर्थन है उस बारे में उनकी पार्टी पुनः विचार करेगी कि समर्थन जारी रखे या नही।
जैसा कि मध्यप्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीटे हैं इसके सियासी गणित पर नजर डाली जाये तो 116 विधायक सरकार बनाने के लिये जरूरी है जबकि फिलहाल कांग्रेस के पास कुल 120 विधायक है जिसमें 113 सदस्यों वाली कांग्रेस को बसपा के 3 सपा 1 और 4 निर्दलीय विधायकों समर्थन फिलहाल हैं मायावती की धमकी से सरकार पर तो कोई संकट नही है लेकिन वह कमजोर जरूर हो जायेगी।
इधर मायावती के उखड़े तैवत को देखते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हमारे रिश्ते अच्छे है औऱ ठीकभी रहेंगे हमारे बीच कोई मनमुटाव नही है मिल बैठकर समस्या नको सुलझा लेंगें।