मुंबई/ आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने अपने जज्बे और धाकड़ बल्लेबाजी से अफगानिस्तान के खिलाफ एक तरह से हारा हुआ मैच जिता दिया,एक समय 91 रन के मामूली स्कोर पर आस्ट्रेलिया अपने 7 प्रमुख बल्लेबाजों को गंवा चुकी थी लेकिन उसके बाद चोट लगने और हेमस्ट्रिंग के शिकार होने के बाबजूद क्रीज पर डटकर खड़े मैक्सवेल ने जो खेल दिखाया उसने उन्होंने हारी हुई बाजी को जीत में बदल दिया मैक्सवेल ने नाबाद 201 बनाएं जिसमें उन्होंने 10 छक्के और 21 चौके लगाए। हालांकि उन्हें दो जीवन दान भी मिले लेकिन उन्होंने उसका पूरा पूरा फायदा उठाया।
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की उसके ओपनर अब्राहिम जादरान ने नासबाद रहते हुए 129 रन की पारी खेली जबकि राशिद खान ने 15 बॉल में 35 रन बनाए अफगानिस्तान ने 291 रन बनाएं और आस्ट्रेलिया को जीत के लिए 292 का टारगेट दिया।
लेकिन अफगानिस्तान की सटीक गेंदबाजी के चलते एक समय आस्ट्रेलिया के 7 विकेट 91 रन पर गिर गए और वह हार की कगार पर जा पहुंचा ऐसे में आस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाज क्रीज पर थे ग्लेन मैक्सवेल और कप्तान पेट कमिंस, मैक्सवेल ने राशिद खान को सम्हलकर खेला बाकी गेंद बाजों की धज्जियां उड़ा दी। लेकिन जब वे 33 रन पर थे तो अफगानिस्तान के फील्डरों ने उनके एक के बाद एक दो कैच टपकाएं 21 वे ओवर में पहले राशिद खान की बॉल पर कप्तान हशनतुल्लाह शहीदी ने साधारण सा कैच नही ले सके और दूसरा नूर मोहम्मद के अगले 22 वे ओवर में मुजीब उर रहमान ने कैच गिरा दिया।
इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने पीछे मुड़कर नही देखा और ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी शुरू कर दी।लेकिन इस बीच अचानक उन्हें चोट लगी और साथ ही वे हेमेस्ट्रिंग का शिकार हो गए और जमीन पर गिर गए लगा कि अब वह आगे खेल नही सकेंगे लेकिन मेडिकल ट्रीटमेंट मिलने के बाद वह फिर खड़े हो गए लेकिन पैर में गहरी चोट के कारण वह दाहिना पैर हिला भी नहीं पा रहे थे इसके बावजूद फिर जो उन्होंने चौके छक्कों की बरसात की उससे बाजी पलट गई जबकि कमिंस ने रन ज्यादा नही बनाए (12 रन 68 बॉल) लेकिन उन्होंने क्रीज पर टिककर उनका बखूबी साथ दिया।
और उसे बाद जो हुआ सभी की सोच के बाहर था मैक्सवेल ने छक्के के साथ आस्ट्रेलिया को जीत दिलाई उन्होंने नाबाद दोहरा शतक जड़ा और 10 छक्के और 21 चोको के साथ 201 रन की आकर्षक पारी खेली आस्ट्रेलिया ने 46.5 ओवर में रन 293 रन बनाएं और अफगानिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया मैक्सवेल और कामिंस के बीच 8वे विकेट के लिए 202 रन की सांझेदारी हुई इससे पहले 1983 वर्ल्ड कप में कपिल देव और सैयद किरमानी के बीच 126 रन की पार्टनरशिप का रिकार्ड था। आस्ट्रेलिया अब वर्ल्ड कप की अंक टेबल में तीसरे नंबर पर पर पहुंचा है।