भोपाल/ मध्यप्रदेश में दूसरे दिन सोमवार को भी मावठ की बारिश हुई प्रदेश के 14 जिलों में तेज और हल्की बारिश दर्ज की गई तो कई जिलों में बादल छाए रहे। प्रदेश में सबसे अधिक वर्षा खरगोंन में दर्ज की गई जबकि छिंदवाड़ा जिला सबसे ठंडा रहा। फिलहाल 4 दिन तक इसी तरह के मौसम रहने का अनुमान हैं।
मध्यप्रदेश में मावठ की बारिश का दौर जारी है प्रदेश के 14 जिलों में हल्की और तेज बारिश हुई पिछले 36 घंटे में खरगोन में सबसे अधिक 3.32 इंच बारिश दर्ज की गई। जबकि सोमवार को बेतूल में सबसे ज्यादा 10 एमएम बारिश हुई इसके अलावा पचमढ़ी में 4 एमएम नर्मदापुरम में 5 एमएम भोपाल में 3 एमएम ग्वालियर में 0.6 एमएम इंदौर में 2 एमएम नोगांव में 1 एमएम सागर में 1 एमएम और उज्जैन में 3 एमएम छिंदवाड़ा में 2 एमएम बारिश हुई साथ ही गुना खजुराहो मंडला और राजगढ़ में हल्की बूंदाबांदी हुई।
इस वर्षा के चलते प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की गई सबसे ठंडा छिंदवाड़ा जिला रहा जहां दिन का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री लुढ़का और 17.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया यहां दिन रात के तापमान में 2 डिग्री से भी कम का अंतर रह गया। यहां रात का पारा 15.60 डिग्री रहा था। जबकि बेतूल में 7.4 डिग्री की गिरावट के साथ 19.8 डिग्री और धार में 6 डिग्री की गिरावट के साथ 19.3 डिग्री तापमान रहा।
इस वर्षा के चलते प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की गई सबसे ठंडा छिंदवाड़ा जिला रहा जहां दिन का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री लुढ़का और 17.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया यहां दिन रात के तापमान में 2 डिग्री से भी कम का अंतर रह गया। यहां रात का पारा 15.60 डिग्री रहा था। जबकि बेतूल में 7.4 डिग्री की गिरावट के साथ 19.8 डिग्री और धार में 6 डिग्री की गिरावट के साथ 19.3 डिग्री तापमान रहा जबकि भोपाल में 6.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 20.8 डिग्री तापमान रहा।जबकि इंदौर में दिन का तापमान 20 डिग्री ग्वालियर में 27.2 डिग्री जबलपुर में 23.डिग्री उज्जैन में 21.5 डिग्री, नर्मदापुरम में 20.8 डिग्री रायसेन में दिन का तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक ईरान के आसपास पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है वही चक्रवाती घेरा और ट्रफ लाइन गुजर रही है और प्रदेश के सेंटर में चक्रवाती हवाओं का घेरा है साथ ही पूर्वी पश्चिमी हवाओं का ठहराव भी है इसके कारण मध्यप्रदेश में वर्षा ओलावृष्टि और तेज ठंडी हवाओं का दौर शुरू हुआ है जो कमोवेश 30 नवंबर तक इसी तरह जारी रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार 28 नवंबर की रायसेन खंडवा खरगोन मंडला बालाघाट दमोह सागर देवास सीधी रीवा शहडोल कटनी जिलों में हल्की बारिश होगी जबकि नर्मदापुरम बेतूल जबलपुर नरसिंहपुर छिंदवाड़ा सिवनी हरदा बुरहानपुर अनूपपुर उमरिया जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने का अनुमान है।