close
देश

चूहे लगा रहे है कारो में आग, तीन साल में 860 मामले, 9 की मौत 14 जख्मी

car

मुम्बई– मुम्बई में आज सुबह भीड़ भाड़ बाले इलाके की मुख्य सड़क पर एक कार अचानक धू धू कर जलने लगी, बमुश्किल कार मालिक ने अपनी जान बचाई, बताया जाता है कार के इन्जन के आसपास के तारो में शोर्ट सर्किट की बजह से इस कार में आग लगी जानकार लोगो का कहना है चूहो के तार काटने से यह हादसा हुआ। उनके मुताबिक कार की मशीनरी के तार इन्सूलेटिड होते है चूहे इस प्लास्टिक को खाना पसंद करते है जिससे ये तार कट जाते है और इन्जन के आसपास लुम्ब्रीकेन्ट आईल और पेट्रोल के कण होते है और चूहो के तार काटने के बाद जब कार या वाहन स्टार्ट किया जाता है तो शोर्ट सर्किट होने से कार में आग लग जाती है।

पिछले तीन साल में कार और वाहनो के अचानक जलने के 860 मामले सामने आये है और इन कार जलने के दर्द्नाक हादसो में 9 लोगो की मौत और 14 लोग बुरी तरह झुलस चुके है। वही हाल में अप्रेल से जुलाई 2017 के बीच 72 ऐसी घटनाए हो चुकी है।

विशेषज्ञों के मुताबिक कार चलाने से पूर्व कुछ सावधानिया जरूरी है। कचरे या गन्दगी के पास कार नही खड़ी करे, स्टार्ट करने से पहले बोनट उठाकर जान्च ले कि कोई तार कटा तो नही है यदि कटा है तो उसे रिपेयर कराये, साथ ही इलेक्ट्रिक सम्बन्धित सभी इक्युपमेन्ट खासकर इंडीकेटर चेक जरूर करे कि वे चालू है या नहीं। कुछ भी गड़बड़ है तो हादसे की संभावना प्रवल होती है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!