close
गुजरातराजकोट

गुजरात के राजकोट स्थित गेम जोन में भीषण अग्निकांड, 12 बच्चों सहित 28 की मौत, बेल्डिंग की चिंगारी से भड़की आग,सिर्फ एक एग्जिट पॉइंट,हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट

Rajkot Mall fire
Rajkot Mall fire

राजकोट/ गुजरात के राजकोट शहर में स्थित टीआरपी गेम जोन में बेल्डिंग की चिंगारी से एकाएक लगी भीषण आग में झुलसकर 28 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई मरने वालों में 12 बच्चें भी शामिल है मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड अमले ने करीब 3 घंटे में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने के साथ 25 लोगों का रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई। लेकिन इस गेम जोन में ऊपर आने जाने का एक ही रास्ता होने से ऊपरी मंजिल से नीचे आने में लोगों को काफी परेशानी हुई और हादसा बड़ा हो गया। जबकि इसके मालिकों ने फायर एनओसी नही ली थी। पुलिस ने मालिक और पार्टनर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया और सरकार ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है जबकि हाईकोर्ट ने शहर के सभी गेम जोन की रिपोर्ट मार्ग है।

राजकोट के कालावड़ क्षेत्र में 2 एकड़ किराये की जमीन लेकर इस तीन मंजिला टीआरपी गेम जोन का 2020 में निर्माण किया गया था इसका स्ट्रेकचर लकड़ी और तीन शेड पर खड़ा था और आज वीकेंड होने से इस गेम जोन के संचालकों ने विशेष रियायत देते हुए 500 रुपए का टिकट केवल 99 रुपए में कर दिया था जिससे यहां काफी संख्या में बच्चे और बड़े और परिवार के लोग आए थे।

लेकिन इस गेम जोन में कई जगह रिपेयरिंग और रेनोवेशन का काम चल रहा था। एक जगह सीढ़ी पर बेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी में एकाएक ब्लास्ट हुआ और आसपास आग लग गई चूकि गेम जोन का डोम कपड़े और फाइबर से बना था और स्ट्रेक्चर लकड़ी टीन लोहे और थर्माकोल शीट से बना था और फर्श रबर रेगजीन और थर्माकोल लगा था इसके अलावा गेम जोन में 2 हजार लीटर डीजल और 15 सौ लीटर पैट्रोल भी रखा था यही सन कारण थे जिससे आग कुछ मिनटों में काफी तेजी से फैली और उसने नीचे से ऊपर की और बड़ते हुए पूरे गेम जोन को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे के बाद पहुंचे फायर ब्रिगेड के अमले ने आग बुझाने के साथ लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और 25 से अधिक लोगो को बाहर निकाला लेकिन इस भीषण अग्निकांड में 28 लोगों की आग में जलकर दर्दनाक मौत हो गई मरने वालों में 12 बच्चें भी शामिल है।

एक चश्मदीद के अनुसार आज वीकेंड में 500 का टिकट सस्ते में 99 रूपये में दिया जा रहा था इसलिए भीड़ ज्यादा थी वहां मोजूद एक दूसरे व्यक्ति ने बताया कि आग नीचे से ऊपर की ओर तेज़ी से बड़ी और चंद मिनटों में ऊपर तक फैल गई तीन मंजिला स्ट्रेकचर में आने जाने के लिए केवल एक ही सीढ़ी होने से ऊपरी दूसरी और तीसरी मंजिल से उतरने वालो को भागने का मौका ही नही मिला। जिससे बड़ा हादसा हो गया।

कलेक्टर आनंद पटेल ने 28 लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया उसमें 12 बच्चें भी शामिल है लेकिन मरने वाले इतनी बुरी तरह से जले है कि उनकी प्रत्यक्ष रूप से पहचान करना मुश्किल है और डीएनए टेस्ट से उनकी शिनाख्त की जायेगी। उन्होंने बताया राजकोट के सभी गेम जोन बंद कर दिए गए हैं।

जबकि राजकोट पुलिस ने टीआरपी गेम जोन के मालिक युवराज सिंह सोलंकी पार्टनर प्रकाश जैन और राहुल राठौड़ सहित मैनेजर नितिन जैन को गिरफ्तार कर लिया है वहीं पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव ने बताया कि टीआरपी गेम जोन के पास फायर एनओसी भी नहीं थी और इस मामले की जांच के लिए सरकार ने SIT का गठन किया है।

इधर गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बीरेन वैष्णव और देवेन देसाई ने राज्य के 4 बड़े शहरों अहमदाबाद राजकोट सूरत और बड़ोदरा के सभी गेम जोन की डिटेल मांगी है हाईकोर्ट ने चारों महानगरों की महानगर पालिकाओं के प्रशासन को अगले 24 घंटे में यह रिपोर्ट देने के निर्देश जारी किए है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!