close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

अनजान युवती से की शादी, युवती ने पति को नशीला पदार्थ खिलाकर गहने समेटे

ग्वालियर- दो साल पहले अनजान सी युवती से दिल लगा बैठे एक युवक को अब उसकी बेवफाई का अहसास हुआ जब युवक को खाने में विषाक्त पदार्थ खिलाकर पत्नी बनी ये युवती गायब हो गई। जाते समय युवती ने घर में रखे लाखों के गहने और 85 हजार की नगदी पर भी हाथ साफ कर दिया। दो दिन बाद इलाज कराकर अस्पताल से घर पहुंचे युवक जीतेंद्र राजपूत के मुताबिक उसकी मुलाकात दो साल पहले तानसेन नगर में ज्योति चैहान नामक युवती से हुई थी। दोनो में पे्रम हुआ फिर जीतेंद्र ने ज्योति से शादी कर ली।

vbv

इस दौरान उन्हें एक बेटा भी हुआ। पुलिस के मुताबिक शनिवार की रात ज्योति ने घासमंडी स्थित जीतेंद्र के घर में खाने में कुछ विषाक्त पदार्थ दे दिया। खाना खाने के बाद जीतेंद्र बेसुध हो गया। और दूसरे दिन, लगातार सोता रहा। उसके बच्चे ने रोना शुरू किया लेकिन पिता बेहोशी में उसकी अवाज भी नहीं सुन पाया। बच्चे के रोने की आवाज आई तो दूसरी मंजिल पर रहने वाला भाई नीचे आया। बच्चा बेड के पास रो रहा था और जीतेन्द्र बेसुध पड़ा हुआ था और अलमारी खुली पड़ी थी। जीतेन्द्र की पत्नी ज्योति गायब थी। भाई ने पुलिस को खबर की। टीआई एमएम मालवीय मौके पर पहुंचे और सबसे पहले बेसुध जीतेन्द्र को हॉस्पिटल पहुंचाया।

दो दिन बाद बेसुध जीतेन्द्र को होश आया। उसने बताया कि पत्नी ने ही उसे खाने में कुछ खिलाया था, वह घर से जेवर व रुपए समेटकर फरार हो गई है। पुलिस के मुताबिक ज्योति से उसकी मुलाकात दो साल पहले तानसेन नगर में हुई थी और वह वहां किराए से रहती थी। उसके माता-पिता कौन हैं, इसका पता जीतेन्द्र को नहीं हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!