close
छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ में 25 लाख का इनामी माओवादी नक्सली गिरफ्तार, 40 साल से 5 राज्यों में था सक्रिय

Criminal Arrested
Criminal Arrested

रायपुर/ छत्तीसगढ़ के कांकेर में सोमवार को पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने 25 लाख के इनामी नक्सली प्रभाकर राव उर्फ बालामूरि नारायण राव को गिरफ्तार कर लिया है यह माओवादी छत्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों में पिछले 40 साल से सक्रिय था।

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर सुंदराजन पी के मुताबिक पिछले दिनों से प्रतिबंधित गैर कानूनी CPI माओवादी संगठन के उत्तर बस्तर सब जोनल ब्यूरो के सीनियर माओवादी कैडर प्रभाकर राव की नक्सली गतिविधियां कांकेर जिले में देखी जा रही थी इस खबर की पुष्टि करने के बाद 22 दिसंबर को अंतागढ़ पुलिस थाना इलाके में नाकाबंदी की गई और इस पुलिस घेराबंदी के चलते प्रभाकर राव उर्फ बालामूरी नारायण राव (उम्र 57 साल) को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक यह माओवादी मूल रूप से तेलंगाना राज्य के जागितयाल जिले के बीरपुर गांव का रहने वाला है।

आईजी बस्तर ने बताया की इस सीनियर माओवादी नक्सली प्रभाकर राव पर 25 लाख का इनाम घोषित था इसका पकड़ा जाना एक बड़ी सफलता है चूंकि इसकी सक्रियता से क्षेत्र में नक्सली बेखौफ जो गतिविधियां चलाते थे उसपर लगाम लगना निश्चित है पुलिस इससे गहन पूछताछ करेगी उसके बाद इस पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएंगी। उन्होंने बताया माओवादी के खात्मे और नक्सल गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस और सुरक्षा बल 24 घंटे सक्रिय रहते है इन प्रभावी कार्यवाहियों के तहत 2024 में अभी तक 884 माओवादियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

बताया जाता है प्रभाकर राव छत्तीसगढ़ सहित बिहार झारखंड पश्चिम बंगाल और ओड़ीशा के माओवादी संगठन के शीर्ष नेताओं के नेतृत्व में सक्रिय था यह उत्तर सब जोनल ब्यूरो के लॉजिस्टिक सप्लाई और MOPOS (मोबाइल पॉलिटिकल स्कूल) का प्रभारी था जो नए भर्ती माओवादियों को प्रशिक्षण देता था यह 1984 में माओवादी संगठन में पार्टी सदस्य के रूप में शामिल हुआ था और विगत 40 सालों से सक्रिय था इसने अलग अलग क्षेत्रों में नक्सल गतिविधियों को अंजाम दिया।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!