close
उत्तर प्रदेशदेशपटनाबिहारलखनऊ

तेज आँधी बारिश के दौरान गिरी बिजली ने ढाया कहर, देश में 92 लोगों की मौत

Weather Lightning
Weather Lightning
  • तेज आँधी बारिश के दौरान गिरी बिजली ने ढाया कहर ,

  • देश में 92 लोगों की मौत…

  • बिहार के मुख्यमंत्री ने दुख जताया,

  • 4-4 लाख के मुआवजे की घोषणा की

[UPDATE]

उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने से मरने वालों की संख्या हुई 24 – देवरिया में 9 बाराबंकी में 2 प्रयागराज में 6 अंबेडकर नगर में 3 फतेहपुर और कुशी नगर में एक एक व्यक्ति की मौत हुई है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली गिरने से मौत होने पर गहरा दुख जताया हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट करके इस घटना पर दुःख जताया


पटना / लखनऊ – देश मे आज तेज आंधी तूफान और बारिश के दौरान बिजली गिरने से 92 लोगों की मौत की खबर हैं जिसमें सबसे अधिक 83 लोग बिहार में मरे है तो उत्तर प्रदेश में 11 लोगों की बिजली गिरने से जान गई हैं।

जैसा कि देश के कई प्रांतों में बदलते मौसम के साथ बारिश का एलर्ट जारी हुआ हुआ था और मौसम वैज्ञानिकों ने आंधी तूफान और भारी बारिश की चेतावनी भी दी थी, आज पटना और उत्तर प्रदेश में तेज बारिश के साथ आंधी तूफान के बीच गिरी आसमानी बिजली कहर बन कर टूटी।

बिहार के 23 जिलों में बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत हों गई तो अनेक लोग झुलसने से गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसमें गोपालगंज में 13 मधुवनी और नवादा में 8-8 सिवान में 6 दरभंगा में 5 लोगों की बांका में 5 औरंगाबाद में 3 पश्चिम चंपारण में 2 औरैया में 3 किशनगंज में 2 पूर्णिया में 2 सुपौल में 13 और बक्सर में 2 लोगो की बिजली गिरने से मौत हो गई

वहीं उत्तर प्रदेश में आंधी तूफान और वर्षा के दौरान आसमानी बिजली गिरने से 11 लोगो की मौत हो गई हैं।

इस घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुख जताया है और मृतकों के प्रति शोक संवेदनाएं प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 4 – 4 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की हैं।

Tags : Weather

Leave a Response

error: Content is protected !!