पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी को राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सोनिया सहित अनेक नेताओं ने श्रद्धांजलि दी
नई दिल्ली / पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर को उनके कृष्णमेनन मार्ग स्थित निवास पर कल रात से आज सुबह करीब साढे नो बजे तक लोगों के दर्शनार्थ रखा गया इस दौरान अनेक नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद तिरंगे में लिपटी अटलजी की पार्थिव देह बीजेपी मुख्यालय रवाना हुई। जैसा कि दोपहर करीब एक बजे बीजेपी मुख्यालय से अटल जी की अंतिम यात्रा प्रारम्भ होगी और शाम 4 बजे राष्ट्रीय स्मृति स्थल पहुंचेगी जहां हमारे प्रिय नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार किया जायेगा।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के कृष्णमेनन मार्ग स्थित निवास पर वातावरण काफ़ी शान्त एवं भारी था तिरंगे में लिपटी अटलजी के पार्थिव शरीर के दौनो ओर सैन्य अधिकारी खड़े थे और आस पास अटलजी के नजदीकी रिश्तेदार और परिजन मौजूद थे।
भारत रत्न वाजपेयी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, मुरली मनोहर जोशी, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, गुलाम नवी आजाद, अशोक गहलोत, मोतीलाल बौरा ने श्रद्धांजलि अर्पित की इसके साथ ही राष्ट्रीय लोकदल के अजीत सिंह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, रमन सिंह मनोहर लाल खड्डर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अनेक पार्टियो के नेता सांसद विधायकों ने अटलजी को अपनी आत्मीय श्रद्धांजलि अर्पित की।