close
मध्य प्रदेश

चुनाव मतदान के दौरान कई घटनाएं, छतरपुर में पार्षद की कुचलकर हत्या, हरदा में करेंट से एक की मौत, खरगोन में हार्ट अटैक से महिला की मौत, मुरैना में प्रत्याशी नजरबंद

Police on Polling Ward

भोपाल / मध्यप्रदेश में आज शुरू हुए मतदान के दौरान कुछ जिलों के मतदान केंद्रों पर अलग अलग घटनाओं में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 3 लोगों के घायल होने की खबर है। दिमनी में मतदान के दौरान दो पक्षों में फायरिंग की खबर है इसके अलावा महू में भाजपा कार्यकर्ता ने कांग्रेसियों पर तलवार से हमले की और मेहगांव में बीजेपी कैंडिडेट घेरकर पथराव की खबर आई है। इधर भिंड के बाद मुरैना में भी शांति बहाली के मद्देनजर प्रशासन ने प्रमुख उम्मीदवारों को नजरबंद कर दिया हैं।

छतरपुर विधानसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर दो दलों के समर्थकों के बीच हुए विवाद में एक प्रत्याशी के समर्थक युवक की मौत हो गई जिससे सियासी माहौल गरमा गया है। बताया गया जाता है विवाद के दौरान मारपीट और गाड़ी से कुचलने का प्रयास एक पक्ष द्वारा किया गया और यह घटना हुई कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमसिंह नातीराजा का आरोप है कि बीजेपी प्रत्याशी अरविंद पटेरिया के लोगो ने गाड़ी पर चढ़कर फायरिंग की और उनकी गाड़ी चला रहे पार्षद सलमान खान को घेरकर उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाकार उन्हें कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी रोते हुए नजर आए। इस मामले में पुलिस जांच की बात कह रही हैं इधर भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया ने एक विडियो जारी कर कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी के आरोप झूठे है।

इधर हरदा विधानसभा क्षेत्र के धनगांव मतदान केंद्र पर मतदान के समय टेंट ऊंचा करने के दौरान चार लोगो को बिजली का तेज करेंट लग गया जिससे एक युवक सुनील ( 27 साल) की दुखद मौत हो गई जबकि पंचायत सचिव अनिल विश्नोई सहित तीन अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जबकि खरगोन विधानसभा के मतदान केंद्र रूपखेड़ा पर वोट देने लाइन में लगी एक महिला भूरली बाई उम्र 53 साल अचानक नीचे गिर गई और उसकी मौत हो गई बताया जाता है हार्ट अटैक पड़ने से इस महिला का निधन हो गया।

मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा के मिरधाम गांव में मतदान के दौरान दो पक्षों में विवाद में पहले पथराव हुआ और उसके बाद तावड़तोड़ फायरिंग होने की खबर है लेकिन पुलिस फायरिंग इसकी पुष्टि नहीं कर रही जबकि चश्मदीद फायरिंग होना बता रहे है। लेकिन प्रशासन ने इस इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है और अधिकारी बराबर नजर रखें है जिससे फिलहाल शांति है।

जबकि मतदान के दौरान महू में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसियों पर तलवार से हमला बोल दिया बताया जाता है बीजेपी के बीरबल ने कांग्रेस कार्यकर्ता तोताराम और हरिराम पर अचानक तलवार से हमला कर दिया जिससे वे दोनों जख्मी हो गए विवाद के बाद दोनों घायलों को मालवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि महू पुलिस ने आरोपी बीरबल को गिरफ्तार कर लिया है।

भिंड जिले की मेहंगाव विधानसभा के मानहड़ गांव में कुछ लोगों ने महंगाव के बीजेपी प्रत्याशी राकेश शुक्ला को घेर लिया और उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया शुक्ला को बचाने के लिए उनके गार्ड ने गोली चलाना पड़ी किसी तरह वे वहां से निकले लेकिन पथराव में शुक्ला घायल हो गए है।

चंबल संभाग के अंतर्गत आने वाले भिंड के बाद अब मुरैना जिले की संवेदनशील सीट सुमावली में भी उम्मीदवारों को सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने नजरबंद कर दिया है भाजपा प्रत्याशी एंदल सिंह कंसाना कांग्रेस प्रत्याशी अजबसिंह कुशवाह और बीएसपी प्रत्याशी को पुलिस ने एक स्थान पर नजरबंद किया हैं। जैसा की सुमावली अति संवेदनशील सीट है पिछले 2018 के चुनाव में यहां एंदल सिंह कंसाना के भतीजे की गोली लगने से मौत हो गई थी।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!