close
भोपालमध्य प्रदेश

केबिनेट की बैठक में कई निर्णय, सरकार जल्द 1 लाख सरकारी पदों पर देगी नियुक्ति, कर्मचारियों को दीवाली पूर्व वेतन, गौशाला में होगी गोवर्धन पूजा

CM Mohan Yadav Cabinet Meeting
CM Mohan Yadav Cabinet Meeting

भोपाल/ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने केबिनेट बैठक में कहा कि सरकार जल्द एक लाख सरकारी पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि दीपावली के पर्व के अवसर पर प्रदेश के सभी अधिकारियों कर्मचारियों का वेतन आहरण 28 अक्टूबर को कर दिया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री ने दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा के अवसर पर शासकीय तथा अनुदान प्राप्त गौशालाओं में कार्यक्रम आयोजित किए जाने की घोषणा भी की।

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई केबिनेट की बैठक में सभी मंत्रियों को अपने-अपने गृह जिलों की गौशालाओं में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने के निर्देश देते हुए कहा कि इन कार्यक्रमों में गोवंश की सेवा में बेहतर कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही दुग्ध उत्पादन की उन्नत तकनीकों और विकास व जन कल्याण के कार्यक्रमों व योजनाओं की जानकारी जन सामान्य को प्रदान की जाएगी। केबिनेट बैठक कई निर्णय लिए गए जिसमें एक लाख सरकारी पद जल्द भरे जाने की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा इन पदों पर भर्ती का कार्य कर्मचारी चयन आयोग और लोक सेवा आयोग द्वारा किया जायेगा।

केबिनेट बैठक में कई कार्य योजनाओ को भी अंतिम रूप दिया गया बैठक में सीएम ने रोजगार सृजन पर दिया जोर देने के साथ रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों और मंत्रियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया रोजगार के लिए 11 विभाग समन्वित रूप से प्रयास कर रहे है और अगले 4 साल में रोजगार के अवसरों के सृजन के लिए कार्य योजना बनाई जा रही है।

केबिनेट की बैठक में रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव के सुखद परिणामों पर भी बैठक में हुई चर्चा हुई साथ ही औद्योगिक इकाइयों के लिए स्किल्ड लेबर उपलब्ध कराने के प्रयास पर जोर दिया गया।

केबिनेट बैठक में रीवा में छठवें विमानतल का लोकार्पण करने पर सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार जताते हुए सिर्फ 999 रुपए में हवाई यात्रा के अवसर को बघेलखंड बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि बताया साथ ही इसे प्रोत्साहित करने की बात भी बैठक में कही।

error: Content is protected !!