भोपाल / बीजेपी से कांग्रेस में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है आज भी बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने कांग्रेस का हाथ थामा जिसमें निवाड़ी की जिला पंचायत सदस्य रोशनी यादव, सागर की राहत गढ़ जनपद के पूर्व अध्यक्ष नीरज शर्मा ,शिवपुरी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र जैन गोटू और दतिया जिले के पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष राजू दांगी प्रमुख रूप से शामिल है यह सभी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए इस अवसर पर पीसीसी चीफ एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए सभी का स्वागत किया और कहा यह इस बात का स्पष्ट संकेत है कि मध्यप्रदेश की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है और अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत तय है।
प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय भोपाल में गुरुवार को काफी बड़ा हुजूम उमड़ पड़ा जहां कांग्रेस में शामिल भाजपा के अनेक नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई, जिसमें सागर, निवाड़ी, दतिया, सतना और शिवपुरी के अनेक बीजेपी नेता कांग्रेस मे शामिल हुए। शिवपुरी जिले से बीजेपी को एक बार फिर झटका लगा है वहां के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र जैन गोटू अपने साथियों के कांग्रेस पार्टी में शामिल हुये, जो बीजेपी के पूर्व विधायक के भाई है जबकि, निवाड़ी की जिला पंचायत सदस्य रोशनी यादव जो पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव की पुत्रवधू है और सागर जिले की रागतगढ़ जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष नीरज शर्मा भी कांग्रेस मे हुए शामिल। यह नेता अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ जय जय कमलनाथ और जय जय कांग्रेस के नारे लगाते हुए कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। साथ ही दतिया के भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह उर्फ राजू दांगी भी कांग्रेस की सदास्यता ग्रहण की । वहीं इससे पहले, रेगांव से बीजेपी के पूर्व विधायक जुगल किशोर बागरी के बेटे देवराज बागरी और उनकी बहू वंदना बागरी कांग्रेस में शामिल हुए ।
इन सभी नेताओं को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाने के बाद श्री कमलनाथ ने कहा की मध्य प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि वह शिवराज सरकार के 18 साल के कुशासन को उखाड़ फेंकेगी। आज यहां उमड़ा जनसैलाब इस बात का प्रमाण है कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सरकार प्रचार अत्याचार और भ्रष्टाचार पर टिकी हुई है। उन्होंने कहा की शिवराज सरकार ‘पैसा दो काम लो’ के सिद्धांत पर चल रही है। प्रदेश की पहचान भ्रष्टाचार और घोटालों से हो गई है। मेरा सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि वह जी जान से जुट जाए पूरी मेहनत से काम करे और इस भ्रष्टाचार में डूबी हुई सरकार को जड़ से उखाड़ फैंके।