close
देशविदेश

मानुषी छिल्लर बनी मिस वर्ल्ड, 17 साल बाद भारत की जीत

Manushi Chillar
  • मानुषी छिल्लर बनी मिस वर्ल्ड,
  • 17 साल बाद भारत की जीत

सायना सिटी / चीन – चीन के सायना सिटी में शनिवार को विश्व सुंदरी एवार्ड के लिये कप्मटीशन हुआ था। भारत के लिये आज अच्छी खबर आई है भारत की मानुषी छिल्लर मिस वर्ड के एवार्ड से नवाजी गई पूरे 17 साल बाद भारत ने खिताब अपने नाम किया है।

भारत की मानुषी छिल्लर हरियाणा के बहादुर पुर की रहने वाली हैं और दिल्ली के सैन्ट थामस स्कूल से मानुषी ने प्रारम्भिक शिक्षा ग्रहण की और वर्तमान में सोनीपत के फ़ूल सिंह मेडीकल काँलेज से एमबीबीएस की पढाई कर रही हैं । पूरे 17 साल बाद भारत को मानुषी छिल्लर ने यह एवार्ड दिलाया है इससे पहले सन् 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने यह एवार्ड जीता था।

विश्व सुंदरी एवार्ड में ज्यूरी के सबालों के जबाव में मानुषी ने कहा कि मां के काम का कोई मोल नही हैं एक मां को सबसे ज्यादा इज्जत मिलना चाहिये और जहां तक सेलरी की बात हैं सिर्फ़ इसे रुपयों से ही ना तोला जाये बल्कि इसका मतलब सम्मान और प्यार से हैं ।प्रतियोगिता में फ़स्ट रनराअप इंगलेंड की स्टेफ़नी हिल और सेकेण्ड रनरअप मिस मेक्सीको एन्ड्रीया मेजा रही ।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!