close
जम्मू-कश्मीर

मनोज सिंहा बने जम्मू काश्मीर के राज्यपाल ली शपथ

  • मनोज सिंहा बने जम्मू काश्मीर के राज्यपाल ली शपथ

  • कहा आमजन की भलाई के काम को प्रमुखता…

 

श्रीनगर -पूर्व केंद्रीय मंत्री मंनोज सिंहा ने आज जम्मूकाश्मीर के राज्यपाल का पद सम्हाल लिया हैं पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के बाद उन्होंने कहा कि जम्मू काश्मीर देश का स्वर्ग कहलाता है मुझे यहां काम करने का मौका मिला इसे मैं अपना सौभाग्य समझता हूं ।

उन्होंने कहा कि संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल वे आमजन की भलाई में करेंगे नये राज्यपाल ने यह भी कहा वह बिना भेदभाव के बाजिब शिकायतें सुनकर उनपर उचित कार्यवाही करेंगे। आज एक अर्से बाद जम्मू काश्मीर देश की मुख्य धारा से जुड़ा हैं और यहां विकास के साथ काफी कुछ करने की जरूरत हैं।

जैसा कि गिरीश चंद्र मुर्गु के इस्तीफे के बाद मंनोज सिंहा को जम्मूकाशमीर का नया राज्यपाल बनाया गया है जबकि मुर्गु को कैग की जिम्मेदारी दी गई हैं।

जैसा कि मंनोज सिंहा मोदी सरकार की पहली पारी में रेल राज्यमंत्री रहे थे वे 2019 के लोकसभा चुनाव में गाजीपुर लोकसभा से वे चुनाव लड़े थे लेकिन पराजित हो गये थे। लेकिन सिंहा की बीजेपी में एक तजुर्वेकार और साफ छवि के नेता की पहचान है और वे जमीनी तौर पर जनता से जुड़े नेता है अब राज्यपाल के रूप में उनके अनुभव का लाभ जरूर मिलेगा।

Leave a Response

error: Content is protected !!