close
महाराष्ट्र

मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पंच तत्व में विलीन, बेटे ने दी मुखाग्नि

Manohar Parrikar Last
  • मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पंच तत्व में विलीन, बेटे ने दी मुखाग्नि

  • पीएम, शाह सहित कई केन्द्रीय मंत्री मुख्यमंत्री रहे मौजूद

  • गोवा में मुख्यमंत्री बनाने गडकरी कोशिशो में जुटे, कांग्रेस ने भी पेश किया दावा

पणजी/गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की पार्थिव देह आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हो गई,मन्त्रोच्चारण के साथ मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र ने दी इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित अनेक केन्द्रीय मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री मौजूद थे जिन्होंने पार्रिकर को अन्तिम विदाई दी।
मुख्यमंत्री पर्रिकर की अंतिम यात्रा आज करीब साढे चार बजे कला अकादमी से प्रारंभ हुई जो मीरामर के तट पर एएसजी ग्राउंड पहुँची इस दौरान भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा,साथ ही पणजी में सभी बाजार और प्रतिश्ठान बंद रहे, पर्रिकर के अंतिम संस्कार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके परिवार से मिले और उन्हें सान्त्वना दी इस मौके पर पी एम ने कहा कि पर्रिकर की बराबरी का नेता और व्यक्तित्व अब कोई और नही हैं वे आधुनिक गोवा के निर्माता थे,वही शाह ने पर्रिकर को सच्चा देशभक्त बताते हुए कहा कि उन्होंने बीमारी के बावजूद जनसेवा की उन्होंने हर व्यक्ति और कार्यकर्ता के दिल पर राज किया,और उन्होंने अंतिम समय तक संघर्ष किया।
पर्रिकर एक अलग ही व्यक्तित्व के धनी थे सादा जीवन और उच्च विचार रखने वाले पर्रिकर शालीन विनम्र, ईमानदार और सर्वमान्य नेता थे,     इधर पर्रिकर के निधन के बाद गोवा में रानीतिक संकट उत्पन्न हो गया हैं और 11 विधायक रखने वाली बीजेपी फ़िर से सरकार बनाने की जुगत में लग गई हैं, बीजेपी हाई कमान ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को इसकी जिम्मेदारी सौपी हैं शाह ने मीडिया से बातचीत में साफ़ कहा कि बीजेपी अपनी अन्य दो सहायक पार्टियो के सहयोग से गोवा में पुनः सरकार बनायेगी और इसके लिये केन्द्रीय मंत्री गडकरी बातचीत कर रहे हैं।
इधर कांग्रेस ने कल सरकार बनाने का दावा राज्यपाल से करते हुए उन्हें चिट्ठी दी थी कांग्रेस के मुताबिक उसके पास 16 विधायक हैं और वह सदन में सबसे बड़ा दल हैं इसलिए सरकार बनाने पहला संवैधानिक हक कांग्रेस के पास हैं,खास बात हैं सरकार बनाने वाले दल के पास कमोवेश 21 विधायक होना जरूरी हैं, वही उल्लेखनीय हैं कि बीजेपी को सरकार बनाने के लिये जिन पार्टियो ने पहले सहयोग दिया था उनकी शर्त थी कि यदि बीजेपी मनोहर पर्रिकर को मुख्यमंत्री बनायेगी तभी वे साथ आयेंगे लेकिन आज पर्रिकर नही हैं अब उनका क्या रुख रहता हैं क्या शर्त होती हैं यह वक्त बतायेगा।
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!