close
इंदौरमध्य प्रदेश

सोशल मीडिया पर वीडियो भेजा सुसाइड नोट लिखा, किसी ने नहीं बचाया युवक ने ससुराल के सामने आत्मदाह किया

Boy Suicide
Boy Suicide

इंदौर/ इंदौर में एक युवक ने पत्नी से प्रताड़ित होने के बाद ससुराल के सामने आत्मदाह कर लिया। बताया जाता है इससे पहले उसने सोशल मीडिया पर आत्मदाह की चेतावनी दी उसके बाद एक सुसाइड नोट लिखकर वाट्सएप स्टेटस पर अपलोड भी किया, लेकिन आश्चर्य है कि किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की आखिर दूसरे दिन उसने पेट्रोल डाल कर खुद को आग के हवाले कर दिया और 9 दिन बाद शनिवार को उसकी मौत हो गई।

घटना इंदौर की 4 जनवरी की है 35 साल का युवक सुनील लोहनी ने जूनी थाना क्षेत्र में अपनी ससुराल के सामने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह कर लिया। आसपास के लोगों ने देखा तो आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सुनील 80 फीसदी जल गया था गंभीर अवस्था में उसे एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 9 दिन बाद शनिवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। बताया जाता है सुनील अपने साथ पेट्रोल से भरी बोतल लेकर ससुराल पहुंचा था उसने घर के दरवाजे पर काफी देर दस्तक दी लेकिन किवाड़ नही खुलने पर उसने खुद पर पैट्रोल डालने के बाद आग के हवाले कर दिया।

खास बात है आत्मदाह करने से पहले सुनील ने 2 ..3 जनवरी को सोशल मीडिया पर विडियो अपलोड किए जिसमें उसने पत्नी से प्रताड़ित होने की शिकायत के साथ आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी इसके अलावा एक पन्ने का सुसाइड नोट लिखकर बाट्सएप स्टेटस पर अपलोड किया था। लेकिन आशचर्य की बात है किसी ने भी उसकी धमकी पर कोई ध्यान नही दिया।

मृतक सुनील के परिचितों ने बताया कि सुनील की शादी 2018 में हुई थी और और जिससे उसकी शादी हुई इस महिला की यह चौथी शादी थी और वह पाकिस्तान की रहने वाली थी। जानकारी मिली है कि सुनील को पता चला था कि वह उससे तलाक लेना चाहती है और उसका किसी और के साथ अफेयर चल रहा है और उससे छुटकारा पाने के बाद वह पांचवी शादी करने वाली है इसी बारे में वह अपनी पत्नी से बात करने वह आया था।

इधर जूनी थाना पुलिस का कहना है सुनील से उसकी पत्नी अलग होकर अपने मायके में रह रही थी उसने सुनील पर मनमुटाव और दहेज प्रताड़ना का केस भी किया हुआ था पुलिस के मुताबिक उसने मामला कायम कर लिया है और जांच में ले लिया है जो भी साक्ष्य सामने आयेंगे इसके मुताबिक कार्यवाही की जायेगी।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!