बहराइच / उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा, देर रात भेड़ियों ने एक बुजुर्ग और एक 7 साल के बच्चे पर हमला किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए गनीमत रही कि परिजनों के जाग जाने और हल्ला मचाने पर हमलावर भेड़िए भाग गए। अभी तक इन खूंखार भेड़ियों ने रात के अंधेरे में हमला कर 8 मासूम बच्चों सहित 9 लोगों की जान ले ली है।
बहराइच के 35 गांव और जिले के आसपास पिछले महीनों से आदमखोर भेड़ियों का आतंक छाया हुआ है इन भेड़ियों का झुंड रात के अंधेरे में गांव में आकर सोते समय मां के आंचल से कई मासूम बच्चों को उठाकर ले गए और उन्हें खाकर मार डाला अभी तक 8 बच्चें और एक महिला सहित कुल 9 लोग इनका शिकार बन चुके हैं जिससे इन गांवों में दहशत व्याप्त है और रात तो रात दिन में भी बाहर निकलने या खेत पर जाने से लोग कतरा रहे है कि कब भेड़िए हमला कर दे। बच्चे स्कूल जाने से डर रहे है।
लगातार हमले और मौत के बाद प्रशासन और वन विभाग जागा और इन आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए एसडीएम लेबल के अफसर और 200 की तादाद में वन कर्मियों को गांव के आसपास खेत और गांव से लगे जंगल ने तैनात किया गया साथ ही गांवों में भेडिए के आने के संभावित क्षेत्रों में बकरी के साथ पिंजरे भी लगाए गए, सर्चिंग और कांबिंग के दौरान फॉरेस्ट की टीम ने 4 से 5 भेड़ियों को पकड़ लिया है जबकि दो से तीन आदमखोर हो चुके यह भेड़िए इन गांवों के आसपास अभी भी मौजूद है जो मौका देखते खासकर बच्चों और बड़ों को अपना शिकार बना रहे है।
गंभीर बात है कि पिछली रात इन भेड़ियों ने अलग अलग जगह एक 9 साल के मासूम बच्चे और एक अधेड़ पर हमला किया। बच्चे की मां के मुताबिक शनिवार रविवार की दरमियानी रात डेढ़ बजे जब हम सब सो रहे थे तभी एक भेड़िए ने मेरे बच्चे की गर्दन पर हमला किया जो हमारे बीच में सो रहा था और बच्चे को गर्दन से पकड़ कर घसीटा वह चीखा हमारी नीद खुल गई हमें देखकर इस बीच भेड़िया भाग खड़ा हुआ लेकिन हमारे बच्चे की गर्दन और सिर बुरी तरह से जख्मी हो गए। जबकि अधेड़ ने बताया वह अपनी खटिया पर बैठा था तभी पीछे से अचानक उनकी गर्दन पर भेड़िए ने हमला किया परिजनों के आने और मेरे मुकाबला करने पर वह भाग गया।
पुलिस और फारेस्ट की टीम ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि वन विभाग के CO अभिषेक सिंह का कहना है हमारा पूरा अमला इन बाकी बचे भेड़ियों की खोजबीन कर रहा है और गांव के पास की पहाड़ी पर ड्रोन से हमें इनकी लोकेशन मिली है और कल तक यह भेड़िए भी पकड़ लिए जायेंगे।