close
दिल्लीदेश

बीजेपी के खिलाफ़ साथ देने के लिये सोनिया से मिली ममता, बीजेपी के बागी नेताओं से भी की मुलाकात…वन टू वन का फ़ार्मूला होगा बीजेपी को हराने का कहा ममता ने

Mamta Banerji
Mamta Banerji
  • बीजेपी के खिलाफ़ साथ देने के लिये सोनिया से मिली ममता,
  • बीजेपी के बागी नेताओं से भी की मुलाकात…
  • वन टू वन का फ़ार्मूला होगा बीजेपी को हराने का कहा ममता ने

नई दिल्ली / टीएमसी प्रमुख और प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीजेपी के विकल्प के रूप में सभी विपक्षी राजनीतिक पार्टियों को एकजुट करने में जी जान से जुट गई है बुद्धवार को उन्होंने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से मुलाकात की,बाद में उन्होंने कहा कि आज देश का लोकतंत्र खतरे में है और बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिये विपक्ष को उससे वन टू वन फ़ाईट करने की जरूरत है।वही उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी से इस बारे में बात हुई है।

2019 के चुनाव के लिये मोदी सरकार के खिलाफ़ विपक्ष को एकजुट कर व्यापक मोर्चा बनाने निकली ममता बनर्जी कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से मिलने उनके निवास 10 जनपथ पहुंची,और उनके हालचाल जाने और उनके मुताबिक उन्होंने सोनिया से इस बाबत राजनीतिक चर्चा भी की।

ममता ने उसके बाद प्रेस को बताया कि सोनियाजी के परिवार से उनके पुराने रिश्ते है,उन्होंने उनकी तबियत जानने के साथ उनसे राजनीतिक चर्चा भी की, और उन्होंने भाजपा को हराने के लिये कांग्रेस का साथ मांगा, उन्होंने कहा कि, नरेंद्र मोदी की सरकार को उखाड़ फ़ैकने के लिये कांग्रेस को साथ देना चाहिये, ममता ने बताया कि सोनिया गांधी भी चाहती है कि देश हित में भाजपा को सत्ता से हटाना होगा, ममता ने कहाकि आज देश का लोकतंत्र खतरे में है यदि विपक्ष एकजुट नही होता तो स्थिति और बिगड़ जायेगी।ममता ने कहा कि हम वन टू वन फ़ार्मूले पर काम करेंगे, जिस प्रान्त या क्षेत्र में जिस राजनीतिक पार्टी का वर्चस्व होगा वही उस जगह एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ़ चुनाव में उतरेगी।उन्होंने साफ़ कहा कि 2019 के चुनाव में हमारे मोर्चे की रणनीति बीजेपी बनाम अदर्स की होगी।

खास बात है ममता ने विपक्ष के साथ भाजपा और मोदी के रवैये से नाराज उनकी पार्टी के बागी नेताओं को साधने से भी गुरेज नही की, इससे पूर्व उन्होने बीजेपी नेता जसवन्त सिन्हा अरुण शौरी और शत्रुघन सिन्हा से भी मुलाकात कर बीजेपी खेमे में हलचल मचा दी,ममता ने उनसे चर्चा करते हुए मोदी सरकार के खिलाफ़ विपक्षी मोर्चे में शामिल होने का उन्हें निमंत्रण दिया। इस मौके पर जसवन्त सिन्हा ने कहा कि ममता बनर्जी का काम सराहनीय है और हमारा समर्थन उनके साथ है, वही शौरी ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया में कहा मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफ़ल रही है और उसके वायदे थौथे साबित हुए है ।शत्रुघन सिन्हा का कहना था कि यह पार्टी विरोधी गतिविधि नही है हम देश की रक्षा के लिये ममता बनर्जी के साथ आये है।

खास बात है ममता कांग्रेस का साथ तो लेना चाहती है परंतु विपक्षी मोर्चे की कमाम कांग्रेस को सौपने पर कतई राजी नही है।मंगलवार को ममता और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के बीच इस बारे में लम्बी चर्चा भी हुई, और ममता ने पवार को इस मोर्चे का नेतृत्व करने की पेशकश भी की थी, परंतु पवार ने इस बारे में कोई जल्दबाजी नही करने की सलाह देते हुए इस मुद्दे को बाद में सुलझाने की बात कही थी।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!