स्वच्छता में ग्वालियर को अव्वल बनाने सभी आये आगे
ग्वालियर- स्वच्छ्ता सर्वेक्षण-2018 में देश के चार हजार से अधिक शहरों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी। ग्वालियर शहर इस सर्वेक्षण में भी ऊँचा मुकाम हासिल करे, इसके लिए शहर के हर नागरिक की स्वच्छता अभियान में भागीदारी जरूरी है। यह बात नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कही।
श्रीमती माया सिंह महात्मा गांधी की जयंती पर बैजताल पर आयोजित हुए सामूहिक साफ-सफाई कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं थीं। स्वच्छ्ता ही सेवा कार्यक्रम के तहत ऐतिहासिक बैजताल व तैरते रंगमंच को सुंदर व स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से हुए इस आयोजन के अवसर पर नगरीय विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह, महापौर विवेक नारायण शेजवलकर, कलेक्टर राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त विनोद शर्मा व अपर कलेक्टर शिवराज वर्मा ने झाड़ू लगाकर बैजताल की सफाई का काम शुरू किया। इस पुनीत मुहिम में स्थानीय जनप्रतिनिध गण, आनंदम विभाग व अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं के कार्यकर्तागण, नगर निगम के सफाई कर्मियों तथा विभिन्न विभागों के शासकीय सेवकों ने भी सहभागिता की।