close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

सिंधिया के पार्टी छोड़ते ही बड़ी प्रशासनिक सर्जरी,ग्वालियर गुना के कलेक्टर बदले

BJP and Congress
BJP and Congress
  • सिंधिया के पार्टी छोड़ते ही बड़ी प्रशासनिक सर्जरी

  • ग्वालियर गुना के कलेक्टर बदले

ग्वालियर– प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच कमलनाथ सरकार का तबादला कार्यक्रम जारी है। राजनीतिक अस्थिरता के माहौल में भी सरकार तबादले करने से नहीं चूक रही।

बुद्धवार 11 मार्च को सरकार ने एक तबादला सूची जारी कर 11 अधिकारियों को इधर से उधर किया है। इसमें 9 जिलों के कलेक्टर प्रभावित हुए हैं। तबादलों का असर ग्वालियर अंचल पर भी पड़ा है। खास बात है नवनियुक्त ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बुद्धवार की रात चार्ज भी ले लिया ।

प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव एस आर मोहंती ने आज दो तबादला आदेश जारी किये एक में 9 और दूसरे में दो अधिकारियों के तबादले के आदेश थे। इस आदेश में ग्वालियर और गुना कलेक्टर को भी हटा दिया गया। दोनों ही क्षेत्र सिंधिया के प्रभावित वाले क्षेत्र हैं और सिंधिया के पार्टी छोड़ते ही कमलनाथ सरकार ने सिंधिया की पसंद के अधिकारी हटा दिए उधर इमरती देवी ने जिस एसडीएम जयति सिंह को डबरा से हटवाया था उस इमरती देवी के इस्तीफा देते ही वापस वहीं पदस्थ कर दिया।

आज जारी तबादला आदेश में उप सचिव जितेंद्र सिंह राजे को मंत्रालय से हटाकर नीमच कलेक्टर, कलेक्टर हरदा एस विश्वनाथन को कलेक्टर गुना, कलेक्टर विदिशा कौशलेंद्र विक्रम सिंह को कलेक्टर ग्वालियर, कलेक्टर ग्वालियर अनुराग चौधरी को उप सचिव, कलेक्टर गुना भास्कर लक्षकार को उप सचिव, संचालक एमएसएमई डॉ पंकज जैन को कलेक्टर विदिशा और उप सचिव अनुराग वर्मा को कलेक्टर हरदा बनाया गया है।

इसे अलावा एसडीएम मुरार जिला ग्वालियर को एसडीएम डबरा जिला ग्वालियर और एसडीएम सबलगढ़ जिला मुरैना अंकिता धाकरे को एसडीएम राहतगढ जिला सागर भेजा गया है।

Leave a Response

error: Content is protected !!