-
सिवनी की बैंनगंगा नदी पर बने पुलों के ढहने के मामले में बड़ी कार्यवाही …
-
ग्राम सड़क प्राधिकरण के जीएम एजीएम सहित तीन सस्पेंड
सिवनी– मध्यप्रदेश के सिवनी में बैनगंगा नदी पर बने दो पुलों के ढहने की घटना में बड़ी कार्यवाही हुई है इस मामले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना प्राधिकरण के जीएम ,एजीएम सहित तीन लोगों को सस्पेंड कर दिया गया हैं जैसा कि विगत 30 अगस्त को बैनगंगा नदी पर बने यह पुल पानी के तेज बहाव में बह गये थे इसको गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी जांच के आदेश भी दिये थे।
सिवनी जिले में बैनगंगा नदी पर बरबसपुर – आमानाला मार्ग के पास सुनवारा गांव के करीब बने इस पुल का निर्माण जून 2020 में पूरा हुआ था जिसे भोपाल की एसवी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने करीब 3.64 करोड़ की राशि से बनाया था जबकि केवलारी -पलारी के भीमगढ़ मार्ग पर बना दूसरा पुल 5.43 करोड़ की राशि से बना था जिसे बैतूल धोड़ाडोगरी की तुरूपति कंस्ट्रक्शन कंपनी ने निर्माण पूरा किया था।
यह दोनों पुल 30 अगस्त को बारिश और बाढ़ के दौरान ढह गये थे खास बात है सुनवारा पुल का तो अभी ओपचारिक उदघाट्न भी नही हुआ था और यह धराशायी हो गया। इन कंपनियों को सेतु निर्माण के जो ठेके दिये गये वह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना प्राधिकरण ने दिये थे।
इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संज्ञान लेने पर प्रदेश शासन प्रशासन जागा और उसने जांच शुरू करदी फिलहाल इस मामले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना प्राधिकरण के जनरल मैनेजर जे पी मेहरा असिस्टेंड जीएम एस के अग्रवाल सहित तीन लोगो को निलंबित कर दिया गया है।
अधिकारियों के मुताबिक इसकीं गहन जांच चल रही और जो भी दोषी पाये जायेंगे चाहे वह अधिकारी कर्मचारी हो या कंस्ट्रक्शन कंपनी सभी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी। खास बात है इस मुद्दे को आई ताजा खबर ने भी जोरशोर से उठाया था।