close
पन्नामध्य प्रदेश

पन्ना के JK सीमेंट प्लांट में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन छत की स्कैफोल्डिंग गिरने से 4 मजदूरों की मौत 15 से अधिक घायल, कई गंभीर

Panna Hadsa
Panna Hadsa

पन्ना/ मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में सिमरिया के ग्राम पगरा में स्थित जेके सीमेंट कंपनी में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया निर्माणाधीन छत की स्कैफोल्डिंग (भाड़ा) अचानक गिरने से 4 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक मजदूर घायल हो गए जिसमें कुछ मजदूरों की हालत काफी गंभीर बताई जाती है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई,इसके बाद वहां पहुंची एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। बताया जाता है दूसरे प्रोजेक्ट की निर्माणाधीन छत के कार्य में करीब 100 से अधिक मजदूर लगे हुए थे। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए थे।

बताया जाता है पन्ना जिले के सिमरिया ब्लॉक के पगरा ग्राम स्थित जेके सीमेंट कंपनी में आज सुबह 10 बजे दूसरे प्रोजेक्ट के लिए निर्माणाधीन छत का काम चल रहा था जिसमें करीब 100 मजदूर कार्यरत थे लेकिन अचानक इस छत के स्लैब का स्कैफोल्डिंग (भाड़ा) पूरा का पूरा धराशाई हो गया जिससे इसके नीचे काम कर रहे मजदूर दब गए । जेके प्रबंधन ने अपने स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया उसके बाद खबर मिलने पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और वहां आई एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तेजी से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। रेस्क्यू टीम ने ऊपर का मलबा हटाकर उसके नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाला।

लेकिन इस हादसे में भारी स्लैब और मलबे में दबने से 4 मजदूरों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि के 15 से अधिक मजदूर घायल हुए है जिसमें कई मजदूरो की स्थिति नाजुक बताई जाती है। सभी घायलों को पुलिस और प्रशासन ने तुरंत एंबुलेंस के ज़रिए अस्पताल पहुंचाया बताया जाता है घायलों की हालत देखते हुए उन्हें कटनी के अस्पताल भेजा गया है।

इधर प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कंपनी के अंदर कई मजदूर काम कर रहे थे और दबने से कई मजदूर घायल हो गए घटना के बाद बाहर के मुख्य गेट फैक्ट्री प्रशासन ने बंद कर दिए और किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया परिजनों ने बताया हमारे कहने के बावजूद पुलिस और प्रशासन उन्हें भी अंदर नहीं जाने दे रहे हैं और ना ही कोई खबर अंदर से निकलकर बाहर आ रही थी।

सागर डिवीजन के पुलिस कमिश्नर वीरेंद्र कुमार रावत ने बाद में मीडिया से चर्चा में कहा कि रेस्क्यू कार्य पूरा हो चुका है और चार लोगों की मौत हुई है 15 से अधिक लोग घायल है घायलों को इलाज के लिए कटनी भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक मरने वालों में तीन मजदूर बिहार के है जबकि एक मजदूर पन्ना जिले का ही रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक मृतकों में अंसार आलम 34 साल, मसूद 36 साल, और मुसफिर 36 साल तीनों निवासी पूर्णिया बिहार के है जबकि रोहित खरे सिमरिया जिला पन्ना का रहने वाला है।

जबकि छतरपुर के डीआईजी ललित शाक्यवार ने बताया कि कंपनी ने मृतकों के परिजनों को 18 – 18 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों को एक लाख रुपए की आर्थिक मदद और उनके इलाज की पूरी जिम्मेदारी भी कंपनी ने ली है। साथ ही ठीक होने तक घायलों को उनका वेतन भी दिया जाता रहेगा।

वहीं पवई विधायक प्रहलाद लोधी का कहना था कि मैंने खुद अंदर जाकर घटना स्थल देखा है हादसा बहुत बड़ा था चार लोगों की मौत हुई है 15 से अधिक लोग घायल हैं उनमें कुछ गंभीर है घायलों का उचित उपचार किया जा रहा है और कंपनी ने हर संभव मदद की बात कही है। आशा है वह ऐसा करेगी।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!