ग्वालियर / ग्वालियर के रेल्वे स्टेशन पर आज एक बड़ा और दर्दनाक हादसा हुआ है कन्याकुमारी सुपर फास्ट ट्रेन में चढ़ते समय एक टीटी का पैर फिसल गया और उनके दोनों पैर ट्रेन की चपेट में आकर कट गए। टीटी को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
ग्वालियर रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर शनिवार की सुबह कन्याकुमारी सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में यह हादसा हुआ, झांसी जाने के लिए टीटी राजेश द्विवेदी जब ट्रेन पर चढ़ रहे थे तो अचानक उनका पैर ट्रेन के पैरदान से फिसल गया और ट्रेन की चपेट में आने से दोनों पैर कट गए। इस घटना के बाद स्टेशन पर तैनात स्टॉफ ,जीआरपी और अन्य कर्मचारी दौड़े और उन्होंने गंभीर रूप से घायल टीटी को रेल्वे ट्रैक से उठाया और अस्पताल ले गए और उन्हें भर्ती कराया हैं। फिलहाल घायल टीटी की स्थिति स्थिर बताई जाती है।