close
भोपालमध्य प्रदेश

मैहर नागदा और चाचौड़ा बने जिले,सैद्धांतिक सहमति बनी

  • मैहर नागदा और चाचौड़ा बने जिले

  • सैद्धांतिक सहमति बनी

  • मध्यप्रदेश में अब हुए 45 जिले

भोपाल– मध्यप्रदेश में अब तीन नये जिले बन रहे है जिनकी आज हुई  केबीनेट की बैठक में सैद्धांतिक सहमति बन गई है इन नये जिलों में मैहर,चाचौड़ा और नागदा शामिल है प्रदेश में फिलहाल 42 जिले थे अब नये तीन जिले मिलाकर मध्यप्रदेश में 45 जिले हो जायेंगे।

जैसा कि मैहर के विधायक नारायण त्रिपाठी लगातार मैहर को जिला बनाने की मांग करते रहे हैं इसी को लेकर वे बीजेपी से नाराज भी चल रहे थे इसीलिए खुलकर कांग्रेस का साथ देते रहे और हाल में कई बार बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी सीएम हाउस में मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी मिलते रहे है।

जबकि चाचौड़ा को जिला बनाकर कही ना कही वहां के कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह को साधने की कोशिश की गई है जो सरकार को कई बार कटघरे में खड़ा करते रहे हैं । इसी तरह कांग्रेस ने अपने राजनेतिक हित साधने के लिए नागदा को जिला बनाया है।

Leave a Response

error: Content is protected !!