close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

भीड़ पर फायरिंग करने वाला महेंद्र सिंह चौहान गिरफ्तार, फायरिंग करते वीडियो हुआ था वायरल

Mahendra Singh Chauhan arrested for firing crowd
Mahendra Singh Chauhan arrested for firing crowd

भीड़ पर फायरिंग करने वाला महेंद्र सिंह चौहान गिरफ्तार, फायरिंग करते वीडियो हुआ था वायरल

ग्वालियर- ग्वालियर के थाटीपुर इलाके में सोमवार यानी 2 अप्रैल को हुए दंगे में फरार चल रहे आरोपी महेंद्र सिंह चैहान को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। महेंद्र सिंह चौहान का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह चैहान प्याऊ के पास सड़क पर उपद्रवियों पर फायरिंग करता हुआ दिख रहा था।

वायरल वीडियो में महेंद्र की पहचान होने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी। रविवार को पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर उसे मयूर मार्केट इलाके से गिरफ्तार कर लिया। महेंद्र पर थाटीपुर थाने में गैर इरादतन हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि भीड़ की तरफ निशाना करके गोलियां चलाने वाले महेंद्र की कई दिनों से पुलिस तलाश कर रही थी। गोलीबारी के दौरान राकेश जाटव और दीपक जाटव की गोली लगने से मौत हो गई थी।

फिलहाल पुलिस ने यह साफ नहीं किया है कि यह मौत है किनकी गोली से हुई थी। पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों को जांचा परखा जा रहा है जैसे भी सबूत मिलेंगे आरोपी के खिलाफ दूसरी धाराएं भी लगाई जा सकेंगी।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!