मुंबई/ महाराष्ट्र चुनाव को लेकर नामांकन का काम आज से शुरू हो रहा है लेकिन महाविकास अगाड़ी में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला अभी तक सामने नहीं आया है जिससे तीनों ही दलों में असमंजस की स्थिति देखी जा रही है साथ ही एक दूसरे को लेकर बयानबाजी भी हो रही है लेकिन आज महाविकास अगाड़ी में सीट शेयरिंग की घोषणा हो सकती है पहले जो खबरें आ रही थी कि विदर्भ की 12 सीटों पर शिवसेना उद्धव गुट और कांग्रेस के बीच सहमति नही बनने के कारण यह मामला लटका हुआ था। लेकिन आज महाविकास अगाड़ी में शामिल NCP, कांग्रेस और शिवसेना UBT के बीच अंतिम दौर की बैठक होने वाली है संभावना जताई जा रही है इस बैठक में सीट शेयरिंग का फायनल फॉर्मूला तय हो जायेगा।
महा विकास अगाड़ी में शामिल नेता शिवसेना UBT राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के नेताओं के बीच कई दौर की बैठके हो चुकी है लेकिन सीट शेयरिंग का फॉर्मूला सामने नहीं आ सका इस बीच शिवसेना की तरफ से तल्ख बयान भी सामने आए थे। बताया जाता है आज महाविकास अगाड़ी के नेता शरद पवार, उद्धव ठाकरे और नाना पटोले के बीच बैठक हो रही है जिसमें महाराष्ट्र की कुल 288 सीटों पर सीट शेयरिंग की बात बन जाने की उम्मीद है।
संभावित फॉर्मूले मुताबिक कोंग्रेस को 100 से 105 सीट शिवसेना UBT को 90 से 95 और NCP को 80 से 85 सीट मिलने का अनुमान जताया जा रहा है इनमें से कुछ सीटे गठबंधन में शामिल अन्य पार्टियों को दी जाएंगी। बताया जाता है इसमें विदर्भ की 12 सीटों पर भी समझौते की संभावना जताई जा रही है जिसकी बजह से कांग्रेस और शिवसेना उद्धव गुट में तनातनी देखी जा रही थी।