close
देशमहाराष्ट्रमुंबई

महाराष्ट्र: शिंदे का इस्तीफा, मुख्यमंत्री का नाम घोषित नहीं, खींचतान जारी, शिवसेना शिंदे अड़ी

MahaYuti Government
MahaYuti Government

मुंबई/ महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा? फिलहाल इसका फैसला नहीं हो पाया है इस बीच एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया है चूंकि भाजपा 132 सीटें लेकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है जिससे माना जा रहा है कि उसका ही सीएम होगा, और इसके लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम आगे है महाराष्ट्र में बीजेपी के नेता भी यही कह रहे है कि मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा। लेकिन शिवसेना के नेताओं का कहना है यह जीत शिंदे की अगुआई ने हुई है इसलिए सीएम पद के शिंदे ही असली हकदार है। इसके चलते ही 4 दिन बाद भी मुख्यमंत्री पद के नाम पर असमंजस की स्थिति बरकरार है।

जैसा कि महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन वाली महायुति को भारी बहुमत मिला इसमें बीजेपी को 132 शिवसेना शिंदे को 57 सीट और एनसीपी अजित पवार को 41 सीटें मिली है। महाराष्ट्र की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा था जिसके चलते मंगलवार को एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया। राज्यपाल ने नई सरकार के गठन तक शिंदे को कार्यवाहक मुख्यमंत्री पद पर बने रहने को कहा है। जानकारी मिली है की गृहमंत्री अमित शाह इस मामले में एकनाथ शिंदे और अजित पवार पवार से बात कर एक दो दिन में फैसला ले सकते है जिससे 2 दिसंबर तक शपथ ग्रहण हो सकती है। जबकि अजित पवार पहले ही देवेंद्र फडणवीस के नाम पर अपनी सहमति दे चुके है लेकिन खबर यह भी सामने आई है शिवसेना शिंदे गुट के नेताओं ने अमित शाह से मिलने का वक्त भी मांगा है। खबर यह भी मिली है कि देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी हाईकमान ने दिल्ली तलब किया है।

उल्लेखनीय है कि महायुति गठबंधन में शामिल कोई भी पार्टी उससे अलग होने की सोच ही नहीं सकती यह एक मजबूरी भी कही जा सकती है कारण यह भी है कि पार्टियों के सीट नंबर से शिवसेना शिंदे कोई चेतावनी देने की स्थिति में नहीं है यदि वह बगावती स्वर भी मुखर करती है तो बीजेपी एनसीपी अजित के साथ भी सरकार बनाने की स्थिति में है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!