close
देशमहाराष्ट्रमुंबई

महाराष्ट्र: 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण, 4 को बीजेपी विधायक दल की बैठक, तय होगा मुख्यमंत्री, पर्यवेक्षक नियुक्त, फडणवीस होंगे सीएम?

MahaYuti Government
MahaYuti Government

मुंबई/ महाराष्ट्र सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान पर शाम 5 बजे होगा, लेकिन मुख्यमंत्री कौन होगा इसका ऐलान अभी तक नहीं हुआ है कल 4 दिसंबर को बीजेपी विधायक दल की बैठक होने वाली है जिसमें विधायक दल के नेता का चुनाव होगा उसके बाद ही मुख्यमंत्री के नाम का पता चलेगा इसके लिए केंद्रीय बीजेपी नेतृत्व ने दो पर्यवेक्षकों की नियुक्ति भी कर दी है जबकि सूत्र बताते है देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं। जैसा कि एकनाथ शिंदे ने भी अब मीडिया के सामने कहा कि मोदी जी और अमित शाह जो नाम तय करेंगे वह हमें मंजूर है।

मुंबई का आजाद मैदान आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है इस कार्यक्रम में काफी भीड़ रहने की उम्मीद है और उसी तरह से इंतजाम भी किए जा रहे है मंच को तीन भागों में बांटा गया है बीच में प्रमुख नेता बैठेंगे तो दाएं तरफ सांसद गण बैठेंगे तो बाई तरफ विधायक बैठेंगे।
इस तरह इस समारोह को भव्य बनाने के जहां प्रयास हो रहे है तो मंच और मैदान की सजधज पर भी खास तवज्जो दी जा रही है।

लेकिन जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के साथ दो डिप्टी सीएम भी बन रहे है एक डिप्टी सीएम अजित पवार होंगे परन्तु क्या एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम का पद लेंगे या अपने दल के किसी अन्य विधायक का नाम आगे रखेंगे, इसको लेकर संशय है लेकिन इस मुद्दे पर मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई, पहले शिवसेना के नेता कहते थे कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में महाराष्ट्र के चुनाव में महायुति को भारी सफलता मिली वह मुख्यमंत्री पद के हकदार है वहीं यह भी कह रहे थे कि मुख्यमंत्री बनने के बाद एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम का पद नहीं लेंगे लेकिन आज कुछ स्वर बदले हुए है। हो सकता है एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम का पद ले लें।

इधर सतारा अपने ग्रहगांव से वापस मुंबई आने के बाद मीडिया से बात करते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा है कि महाराष्ट्र की जनता ने हमें (महायुति) दिल खोलकर अपना समर्थन दिया है जिससे हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि उनको किसी तरह की तखलीफ न हो और जहां तक मुख्यमंत्री का सवाल है वह तय हो जायेगा और पीएम मोदी और अमित शाह जो निर्णय लेंगे वह हमें मंजूर है।

जैसा कि एनसीपी (अजित) के विधायक दल की बैठक हो चुकी है उसमें अजित पवार को विधायक दल का नेता चुना गया जबकि शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायकों की भी बैठक हो चुकी है और उसमें एकनाथ शिंदे को विधायक दल का नेता चुना जा चुका है। अब 4 दिसंबर बुधवार को मुंबई में बीजेपी विधायक दल की बैठक होने वाली है इसके लिए बीजेपी नेतृत्व ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को पर्यवेक्षक बनाकर मुंबई भेजा है उनकी निगरानी में 4 दिसंबर को विधायक दल की बैठक में नेता का चुनाव होगा। जिसमें पूरी पूरी संभावना व्यक्त की जा रही है देवेंद्र फडणवीस नेता चुने जाएंगे क्योंकि उन्हें आरएसएस का भी पूरा समर्थन प्राप्त है। नेता चुने जाने के बाद वह कल ही राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

खास बात है मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम पद की तो शपथ होगी लेकिन मंत्रीमंडल फिलहाल शपथ ग्रहण नहीं करेगा। चूंकि मुख्यमंत्री के बाद गृह,वित्त और राजस्व विभाग प्रमुख पोर्टफोलियो होते है वहीं विधानसभा अध्यक्ष भी खास पद होता है लगता है विभागों के बंटवारे में अभी भी पेंच फंसा होने के कारण फिलहाल इसे टाल दिया गया है जबकि सूत्र बताते है बीजेपी से 22 शिवसेना शिंदे के 12 और एनसीपी अजित के 10 विधायक मंत्री बन सकते है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!