प्रयागराज / गैंगेस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, हमलावर मीडियाकर्मी बनकर बाइट लेने के बहाने इनके पास पहुंचे थे ,बताया जाता है पुलिस रात के वक्त दोनों को अपनी कस्टडी में मेडिकल के लिए अस्पताल लेकर आई थे। जबकि पुलिस ने तीनों हमलावरों को पकड़ लिया हैं।
बताया जाता है अतीक और उसका भाई अशरफ दोनों 5 दिन की पुलिस रिमांड पर थे आज रात दोनों को प्रयागराज के धूमंतर पुलिस थाने से पुलिस मेडिकल के लिए अस्पताल लेकर आई थी इस दौरान जब यह मीडिया से बात करने की तैयारी में थे तभी पत्रकार बनकर आए आरोपी बाइट के बहाने इनके पास आए जिनकी संख्या तीन थी और उन्होंने तुरंत अपने बैग से पिस्टल निकाल कर दोनों की कनपटी को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिससे दोनो गिर गए और दोनों की मौत हो गई। बताया जाता है इस वारदात को अंजाम देने के दौरान हमलावरों ने धार्मिक नारे भी लगाएं। लेकिन जब उनपर हमला हुआ तो वहां मौजूद पुलिस कर्मी इधर उधर होकर खुद को बचाते देखे गए।
लेकिन इस हत्याकांड के बाद हमलावर जब भागने लगे तो वहां मौजूद पुलिस कर्मी सक्रिय हुए और उन्होंने हमलावरों को भागने से पहले घेर कर पकड़ लिया, आरोपियों के नाम अरुण सनी और लवलेश बताएं जाते हैं।उनसे पुलिस ने हथियार भी बरामद कर लिए है जबकि इस घटना के दौरान एक एजेंसी के पत्रकार और एक पुलिस कर्मी भी घायल हुआ है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लिया है और एक उच्च स्तरीय बैठक ली जिसमें स्पेशल डीजी सहित अन्य अफसर भी मौजूद थे सीएम ने इस घटना की जांच के लिए जुडीशियल कमीशन नियुक्त करने की घोषणा की है संभवत जिसमें तीन पूर्व जजों को नियुक्त किया जायेगा।
इस हत्याकांड के बाद प्रयागराज के चकिया इलाके में पथराव और आगजनी की खबरें आ रही है जबकि पूरे उत्तर प्रदेश में सुरक्षा के मद्देनजर धारा 144 लगा दी गई है और प्रयागराज में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। बताया जाता है इस घटना के बाद इन दोनों की सुरक्षा में लगे 17 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया हैं।
प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि तीन लोग मीडिया कर्मी बनकर आए और वे बाइट लेने के बहाने इनके पास पहुंचे और उन्होंने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है वे हमारी हिरासत में है उनसे हथियार भी बरामद हुए है इस घटना के दौरान एक मीडिया कर्मी और एक कांस्टेबल भी घायल हुआ है।
लेकिन पुलिस कस्टडी में और मीडिया के सामने दो लोगों की इस तरह सरेआम हत्या करने की यह देश की संभवत: पहली घटना होगी।