close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

28 सीटों पर चुनाव प्रादेशिक है, कुर्सी और तिजौरी पर था कमलनाथ का ध्यान – सिंधिया

Jyotiraditya Scindia
Jyotiraditya Scindia
  • 28 सीटों पर चुनाव प्रादेशिक है

  • कुर्सी और तिजौरी पर था कमलनाथ का ध्यान – सिंधिया

ग्वालियर – 5 दिवसीय चुनावी दौरे पर ग्वालियर आये बीजेपी नेता और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह उपचुनाव किसी राज्य के चुनाव से कम नही है और बीजेपी सभी 28 सीटों पर जीत हासिल करेंगी उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने कुर्सी और तिजौरी से मौह रखा जनता के विकास और प्रदेश की प्रगति से उनका कोई लेना देना नही था।

सांसद श्री सिंधिया ने ग्वालियर आने पर कहा कि उनका “एक एक मंडल का दौरा है, और मुझे विश्वास है, पार्टी एक सोच एक विचारधारा के साथ विजय प्राप्त करेगी और पीएम नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह के नेतृत्व में प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी, मैं समझता हूं ये उपचुनाव नही है, बल्कि एक प्रादेशिक चुनाव है, कई ऐसे राज्य हैं जहां पर 40-50 सीटे होती है, महत्वपूर्ण है कि आज मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर चुनाव है और मुझे विश्वास है पार्टी को एक तरफा प्रचंड बहुमत मिलेगा।”

एक सबाल पर उन्होंने कहा कि, मैं कमलनाथ जी से पूछना चाहता हूं, कि वे 15 महीने सीएम रहे, उनका चेहरा एक बार भी किसी ने चंबल अंचल में नही देखा, अगर वह कहते हैं कि ग्वालियर चंबल संभाग की जिम्मेदारी मेरी थी,तो कई बार मैं उनसे मिला लेकिन उन्होंने एक कदम विकास के लिए नहीं उठाया। उन्होंने इस अंचल के साथ जो गद्दारी की वह अकेले ग्वालियर के साथ ही नहीं पूरे मध्यप्रदेश के साथ की गई है। कमलनाथ का फोकस सिर्फ कुर्सी और तिजोरी पर ही रहा।

जबकि 5 महिने की सरकार में शिवराज जी ने पूरी तिजोरी खोल कर रख दी, उन्होंने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कई लोग ऐसे होते हैं, जिनके पास काम ले जाओ तो काम असंभव हो जाते हैं, कुछ ऐसे होते हैं जो जहां असंभव काम भी संभव हो जाते हैं।

कमलनाथ के काफिले पर हमला करने के सबाल पर उन्होंने माना कि प्रजातंत्र में काफिले पर हमला करना निन्दाजनक है, मैं स्पष्ट वादी इंसान हूं। जो गलत है उंसका पक्ष में नही ले सकता।

Tags : Politics

Leave a Response

error: Content is protected !!