close
Election Update LIVE
Election Update LIVE

MadhyaPradesh Election 2018 LIVE* Update

# 74.61% कुल वोटिंग शाम 6 बजे का आंकड़ा |  Update Time 6:20 PM

#मध्यप्रदेश की कुल वोटिंग 65.67% समय – 5.00 pm तक फ़ाइनल| Update Time 5:10 PM

#ग्वालियर-चम्बल संभाग में समय – 5:00 pm तक फ़ाइनल वोटिंग प्रतिशत| Update Time 5:05 PM
1. श्यौपुर -69%
२. मुरैना -61%
3. भिंड -56%
4. ग्वालियर -55%
5. दतिया – 66%
6. शिवपुरी – 66%
7. गुना -65%
8.अशोकनगर -68%

#ग्वालियर में समय – 5:00 pm तक की फ़ाइनल वोटिंग प्रतिशत | Update Time 5:02 PM

  • ग्वालियर ग्रामीण – 56%
  • ग्वालियर दक्षिण – 58%
  • भितरबार – 52%
  • ग्वालियर क्रमांक 15 – 52%
  • डबरा -62%
  • ग्वालियर पूर्व – 49%

#मध्यप्रदेश में 4:30 बजे तक 62% मतदान, चुनाव आयोग ने कहा- 1545 खराब ईवीएम मशीनें बदली गईं | Update Time 4:30 PM

#Breaking Gwalior- ग्वालियर लक्ष्मणपुरा बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में हुआ विवाद। विवाद के बाद कांग्रेस प्रत्याशी भी मौके पर पहुचे। कांग्रेस प्रत्याशी प्रद्युमन सिंह तोमर ने लगाया आरोप। बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा वोटरों को धमकाने का लगाया आरोप। जिसे लेकर दोनों पक्षों में हुआ था विवाद। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। मामले को कराया शांत। Update Time 3:50 PM

#मध्य प्रदेश में 50% मतदाता मतदान 3 बजे तक दर्ज किया गया | Update Time 3:00 PM

#सतना में अनेक स्थानों से ईवीएम खराबी की सूचना मिली हैं। Update Time 2:30 PM

#भिंड: मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के मोहनपुरा गांव में स्थित पोलिंग बूथ क्रमांक 218 पर युवक को मारी गोली। युवक प्रदीप सिंह भदौरिया के चेहरे पर लगी गोली। गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय किया गया रैफर, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रत्याशी डॉ राजकुमार के समर्थकों पर लगाया गया है गोली चलाने का आरोप। प्रत्याशी डॉक्टर राजकुमार को मेहगांव थाने में किया गया नजरबंद।

#मध्य प्रदेश में 1:30 बजे तक 31.33% मतदाता मतदान दर्ज किया गया।
अनुपपुर में सबसे ज्यादा 47.2 9%, डिंडोरी 20.77% सबसे कम है |  Update Time 1:30 PM

#मिजोरम में 1pm बजे तक 49% मतदाता मतदान दर्ज किया गया, एएनआई की रिपोर्ट | Update Time 1 PM

#मध्य प्रदेश में 230 सीटों और मिजोरम में 40 सीटों के लिए वोटिंग जारी है।

https://platform.twitter.com/widgets.js

https://platform.twitter.com/widgets.js

https://platform.twitter.com/widgets.js

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!