-
कोरोना मामले बड़ने पर मुख्यमंत्री आज करेंगे बैठक,
-
लॉक डाउन पर भी हो सकता है फैसला
भोपाल- मध्यप्रदेश में कोविड 19 के मामले एक बार फिर बड़ने पर सरकार ने चिंता व्यक्त की है और आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक लेंगे जिसमें कई फैसले लेने के साथ प्रदेश में क्या फिर लॉकडाउन लागू किया जाये इस पर भी चर्चा होगी।
मीडिया से बातचीत में प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी ने फिर से जो बेक मारा है यह चिंता का बड़ा कारण है लेकिन सरकार ने इसको लेकर सभी विकल्प खुले रखें है आज मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान प्रदेश के 7 जिलों के कलेक्टर्स और 5 संभाग के आयुक्तों से बात करने वाले है लॉक डाउन के सबाल पर गृहमंत्री ने कहा कि आज 3 बजे मुख्यमंत्री की अधिकारियों के साथ होने वाली बैठक में अन्य फैसलों के साथ लॉक डाउन का निर्णय भी संभवतः सामने आ जायेगा।
गृहमंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री के बताये अनुसार फिलहाल कोरोना के सबंध में जो गाइड लाइन है उंसका पालन सुनिश्चित करना होगा डॉ मिश्रा ने इस दौरान प्रदेश वासियों को छठ पूजा पर बधाई और कहा कि भगवान सूर्यदेव इस कोरोना महामारी के संकट से प्रदेश को सुरक्षित करें।