close
भोपालमध्य प्रदेश

यह अहंकार पर शालीनता की जीत कहा मुख्यमंत्री ने

Shivraj Singh Chouhan
Shivraj Singh Chouhan
  • यह अहंकार पर शालीनता की जीत कहा मुख्यमंत्री ने

भोपाल – मध्यप्रदेश के उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा यह शालीनता और ईमानदारी की जीत है यह जीत अहंकार और भ्रष्टाचार पर हैं उन्होंने कहा जनता ने हमें जो जनादेश दिया हम उंसका आदर करते है और अब हमारा एकमात्र कार्य है प्रदेश का विकास। उन्होंने अपने कार्यकर्ता को प्रणाम करते हुए सम्मान ही नहीं किया बल्कि उन्हें अदभुत भी बताया।

मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा में कहा कांग्रेस ने हमारी सभी जनहित की योजनाएं बंद करदी लेकिन हमारा प्रयास होगा कि सभी योजनाओं का लाभ प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना साथ ही उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के आत्म निर्भर भारत के निर्माण का काम हम अपने कार्यकर्ताओं की मदद से कल से ही शुरू करेंगे, हम एक पल का आराम नही करेंगे और जनता के कल्याण में कोई कोर कसर नही छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने हमें बड़ी विनम्रता से आशीर्वाद दिया अब हमारा काम है बिना द्वेष विद्वेष के हम सेवा करें।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि बीजेपी ने इन उपचुनाव में ज्यादातर सीटें काफी अंतर से जीती तो कई सीटें कम अंतर से हारे लेकिन हम हार का विश्लेषण भी करेंगे। इस मौके पर उन्होंने दीवाली की दुगनी शुभकामनाएं भी दी।

Tags : Elections

Leave a Response

error: Content is protected !!