शिवपुरी / मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने जिले के तीन पुलिस थानों में विधायक प्रतिनिधि की नियुक्ति की है उन्होंने इसकी सूचना कलेक्टर एसपी को भी दी है। लेकिन प्रदेश के इतिहास में पहली बार किसी थाने में विधायक ने अपने प्रतिनिधि की नियुक्ति की है। जबकि विधायक प्रीतम लोधी ने कहा पुलिस के साथ साथ अन्य सभी सरकारी विभागों में भी वह विधायक प्रतिनिधियों की नियुक्ति करेंगे।
बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने पिछोर विधानसभा सीट के अंतर्गत आने वाले मायापुर पुलिस थाने में लोकेंद्र यादव (बंटी) को, बामौरकलां पुलिस थाने में उदय सिंह यादव, बुदेरा और खनियाधाना पुलिस थाने में इंदर सिंह लोधी कुंदोली को अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्ति किया है उन्होंने कलेक्टर के न लिखे नियुक्ति पत्र में इसका उल्लेख किया है।
इस नियुक्ति के बाद उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है साथ ही एक बयान में यह भी कहा है कि वह पुलिस थानों के अलावा बिजली विभाग सहित अन्य सभी सरकारी विभागों में जल्द अपने विधायक प्रतिनिधियों की नियुक्ति करेंगे। उनके क्षेत्र का हर नागरिक और बीजेपी कार्यकर्ता विधायक बनेगा।
लेकिन पुलिस थानों में की गई इन नियुक्तियों से सवाल उठते है कि थानों को क्या अब बीजेपी कार्यकर्ता चलाएंगे ? और क्या इससे न्याय और कानून व्यवस्था पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा?
